Advertisement
BOLLYWOOD

इन 5 अभिनेताओं की भूमिका को बिना बताए काट दिया गया फिल्मों से…

बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता है जिनकी एक्टिंग की सराहना सब करते है। लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है की आपकी एक्टिंग के बदौलत आपको फिल्म में एक लंबा शॉट मिलेगा तो आप बिल्कुल गलत है।

कई बार ऐसा हुआ है की अच्छे अच्छे अभिनेता के शॉट्स को उन्हे बिना बताए काफी कट कर दिया गया है। और आज हम ऐसे ही 5 अभिनेता के बारे में जानेंगे।

1. पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी को बॉलीवुड के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में से एक माना जाता है। पंकज त्रिपाठी के रोल को भी उन्हे बिना बताए कटा गया है। जब उन्होंने ऋतिक रौशन की फिल्म लक्ष्य में सूबेदार कुलदीप सिंह की भूमिका निभाई थी और उसकी शूटिंग की थी लेकिन अंत में पता चला कि उनके इस सीन को काट दिया गया है।

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया की वो अपनी पत्नी के साथ अशोक सिनेमा में इस फिल्म को देखने गए थे, लेकिन पूरी फिल्म खत्म हो गई लेकिन उन्हें वो कही नजर ही नहीं आए। इससे उन्हें बहुत दुख हुआ था।

2. गोविंदा

कॉमेडी किंग गोविंदा को भला कौन नही जानता है। ऐसा ही कुछ गोविंदा के साथ भी हुआ था। उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म जग्गा जासूस के लिए शूटिंग की थी और जब फिल्म रिलीज हुई तो पता चला कि उनके सीन्स को काट दिया गया है।

गोविंदा ने इस बारे में कहा की वो इसे काफी परेशान हुए थे, उन्होंने ये भी कहा की एक अभिनेता के तौर पर उन्होंने अच्छा काम किया था। यह तक की जब मैं बीमार था, मुझे ड्रिप लग रही थी तब भी मैने दक्षिण अफ्रीका जाके शूटिंग की थी।

3. माहिरा खान

पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान का नाम वहां की बड़ी अभिनेत्रियों में आता है। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म रईस से अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत की थी।

रईस फिल्म के कुछ सीन को दुबई में फिल्माया गया था, और शाहरुख खान के साथ माहिरा के कुछ रोमांटिक सीन्स को कट कर दिया गया था। एक इंटरव्यू में माहिरा ने ये कुछ बताया है, जिससे वो गुस्सा और दुखी दोनो थी।

4. फवाद खान

फवाद खान एक मशहूर पाकिस्तानी एक्टर है। फवाद ए दिल है मुश्किल में नजर आए थे। 2016 की ये रोमेंटिक ड्रामा फिल्म हिट हुई थी। लेकिन उस वक्त पाकिस्तान और भारत के तनाव के हालत को वजह से फवाद का रोल कैमियो की तरह दिखने लग गया। और उनके भी काफी सीन्स कट हुए।

5. कंगना रनौत

बॉलीवुड में कंगना रनौत का नाम काफी फेमस है। उनकी फिल्म रंगून में उनकी भूमिका को काटा गया था। और वो भी बिना कंगना को बताए।

कंगना इसकी वजह से काफी गुस्सा भी हुई थी और उन्होंने कहा था की मेरे कई फेवरेट सीन, जो मेरे लिए अहम थे उन्हें कटा गया है। मैं इससे काफी गुस्सा हूं।

 

Back to top button