Advertisement
BOLLYWOOD

बॉलीवुड इंडस्ट्री के इन 5 अभिनेताओं ने साइड रोल निभाकर हासिल की लोगों के बीच लोकप्रियता

बॉलीवुड एक ऐसा मेला है जहां आए दिन कोई न कोई नया इंसान अपनी पहचान बनाने आता ही है। और इनमे से बस कुछ ही अपनी छाप छोड़ पाते है।

बॉलीवुड में काई चेहरे आज भी ऐसे है जिन्होंने काम तो बहुत सी फिल्मों में किया है लेकिन उनका नाम आज भी बहुत कम लोग ही जानते है। अपने पिता के दम पर दर्जनों फिल्म हासिल करने के बावजूद उनके बेटे बॉक्स ऑफिस पर रहे नाकाम

इन कलाकारों को इनके किरदार के ही नाम से जाना जाता है, और उन्ही के नाम से ये फेमस भी हुए है।

और हम दावा करते है की इन कारदारों का नाम आप भी नही जानते होंगे, लेकिन जा इन सभी की शक्ल से आप जरूर इन्हे पहचानते होंगे। तो आइए देखते है इसकी पूरी सूची।

कुरुश देबू

कुरुश देबू ने सुपरहिट फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में रुस्तम का किरदार निभाया था। इनके अभिनय की काफी सराहना भी की गई थी और उन्हें इस किरदार में काफी पसंद भी किया गया था। फिल्म में इनको संजय दत्त का एग्जाम देना पड़ता था।

सुप्रिया कार्निक

सुप्रिया कार्निक कई बड़ी बड़ी फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनय से लोगो का दिल भी जीता है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने टीवी सीरियल में भी का किया है। जानिए अब किस हाल में आ चुके है मुन्ना भाई वाले दुबले पतले स्वामी जी

फिल्म ‘मुझसे शादी करोगे’ में उन्होंने अमरीश पुरी की पत्नी का किरदार निभाया था और सुपरहिट फिल्म ‘वेलकम’ फिल्म में अक्षय कुमार की चाची का किरदार भी निभाया था।

शरत सक्सेना

शरत सक्सेना आज 71 की उम्र के है, लेकिन वो आज भी बहुत फिट हैं। उन्होंनें ‘कर्मा’,’मिस्टर इंडिया’,’जोश’,’फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी बहुत सी हिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें सिर्फ उनके चेहरे से जानते है, नाम से नही।

जीतू वर्मा

साल 1998 में आई फिल्म ‘सोल्जर’ तो आप सब को जरूर याद होगी। फिल्म में एक जोजो नाम का किरदार भी था, जिसे जीतू वर्मा ने निभाया था।

ये टार्जन फिल्म में भी नजर आ चुके है, लेकिन लोग आज भी इनके नाम से वाकिफ नहीं है।

महावीर शाह

महावीर शाह के नाम से भले ही आप वाकिफ ना हो लेकिन इनकी शक्ल से तो आप उन्हें जरूर पहचानते होंगे।

उन्होंने बॉलीवुड की दर्जनों हिट फिल्मों में काम किया है। ज्यादातर फिल्मों में उन्हें पुलिस इंस्पेक्टर या विलेन का रोल मिलता था, लेकिन आज भी उन्हें नाम से कम और चेहरे से ज्यादा जाना जाता है।

दिनयार

दिनयार ने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमे वो कभी प्रिंसिपल तो कभी जज के किरदार में नजर आते थे।

इन्होंने ‘खिलाड़ी’,’क्रांति’,’मुझसे शादी करोगी’ और ‘बदशाह’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है,और आज भी ये अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते है।

 

Back to top button