अक्षय कुमार का बॉलीवुड इंडस्ट्री का खिलाड़ी माना जाता है, उन्होंने पिछले सदी में सैकड़ों से ज्यादा फिल्में की हुई है और उनमें से अधिकतर फिल्में हिट साबित हुई थी। वह साल भर में 10 से ज्यादा फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं, अब इन दिनों तो उनकी साल भर में केवल 4–5 फिल्मे ही देखने को मिलते हैं।सिर्फ द कश्मीर फाइल्स बनाने के बाद नही रूकेंगे विवेक अग्निहोत्री, कहा अभी तो दो और…
खैर इन दिनों अक्षय कुमार अपने अभिनय की वजह से नहीं बल्कि विमल पान मसाला ऐड के लिए काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार द्वारा विमल पान मसाला के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया है, जिसमें वह ब्रांड का प्रमोशन करते हुए नजर आएंगे।अल्लू अर्जुन की इन फिल्मो के हिंदी डब्ड वर्जन के यूट्यूब पर है मिलियन व्यू
खैर अक्षय कुमार द्वारा यह कदम उठाए जाने के बाद इंटरनेट पर पूरी तरह तहलका मच गया है। हर कोई उनसे सिर्फ यही बात पूछ रहा है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी आन पड़ी कि उनको इस ऐड में शामिल होना पड़ गया।
दरअसल आपको बता दें विमल ब्रांड पान मसाले का व्यापार करता है और देश भर में कई सारे लोग पान मसाला खाकर कैंसर का शिकार हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार अपने वीडियोस और मूवीस में देश को समृद्ध करने का ज्ञान देते रहते हैं और अब उनका यही दोगलापन दुनिया के सामने आ रहा है।
इंटरनेट पर लोग उनको खूब ट्रोल कर रहे हैं, कुछ लोगों ने तो अक्षय कुमार को पैसाखोर तक कह डाला है और वहीं कुछ लोग अक्षय कुमार का अभी भी समर्थन कर रहे हैं, उनके अनुसार यह उनका निजी मामला है वह देश में कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं।
अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें अभी हाल ही में उनकी आई फिल्म बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी और आने वाले दिनों में उनके पृथ्वीराज चौहान जैसे कई सारे प्रोजेक्ट आने वाले हैं।
View this post on Instagram
#AkshayKumar joined #VimalUniverse.
Meanwhile public: pic.twitter.com/yLVOvVfoos— ankushkansal0allout (@ankush0allout) April 13, 2022
Watch till the end 😹😭#AkshayKumar deleted #vimal kesari scene pic.twitter.com/x7Gpq28eZp
— Mahicasm (@ItsMahicasm) April 13, 2022
#AkshayKumar Vimal Ad :-
💥😁A Series Of Events pic.twitter.com/sPmVQ2p6mn— 👑 Prince👑 (@TheLolnayak) April 13, 2022