साउथ इंडस्ट्री के वो 5 सुपरस्टार, जिन्होंने मुफ्त में किया है सुपरहिट फिल्मों में काम
फिल्म इंडस्ट्री में वर्तमान समय मे सबसे अधिक हिट फ़िल्में देने वाली साउथ इंडस्ट्री है। भारत में इस समय साउथ की फिल्मों का खुमार चढ़ा हुआ है।
साउथ इंडस्ट्री इस समय काफ़ी अच्छी फिल्मे लगातार दे रही है। जब कोई फिल्म बॉक्स आफिस पर धमाल मचाती है।
तब सभी प्रशंसकों को यही लगता है कि फिल्म की स्टारकास्ट को अच्छा फायदा हुआ होगा लेकिन कभी कभी कुछ ऐसे भी कलाकार इंडस्ट्री में देखने को मिल जाते है।
जिन्होंने अपने किए हुए रोल के लिए कोई फीस नहीं चार्ज की ओर मुफ्त में रोल किया है।
1. सूर्या (फिल्म –रॉकेट्री)
आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री’ ने बॉक्स ऑफिस कमाल कर दिया,फिल्म बहुत ही प्रेरणादायक और मोटिवेशनल थी।
फिल्म एक साइंटिस्ट के जीवन पर आधारित थी फिल्म में सूर्या ने अपने रोल से सबका दिल जीत लिया था।इस रोल के लिए सूर्या ने डायरेक्टर से कोई फीस नहीं चार्ज की थी।2.रजनीकांत (फिल्म –पेदरयुदु )
रजनीकांत साऊथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार है उन्होंने साऊथ इंडस्ट्री में काफी सुपरहिट फिल्मे दी है।रजनीकांत एक अच्छे कलाकार होने के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी है।
उन्होंने अपनी कमाई का आधे से ज्यादा हिस्सा दान में देते है इन्होनें मोहन बाबू की तेलगु फिल्म ‘पेदरयुदु’ में एक किरदार निभाया था।उस रोल के बदले उन्होंने कोई भी चार्ज नहीं लिया मुफ्त में रोल किया था।
3. तापसी पन्नू (फिल्म–आनंदो ब्रह्मा)
तापसी पन्नू साउथ, तेलगु, बॉलीवुड सभी इंडस्ट्री में फिल्मे कर चुकी है यह एक सफल अभिनेत्री है इन्होनें एक तेलगु फिल्म ‘आनंदों ब्रह्मा’ में बिना किसी फीस के कैमियो रोल किया था।फिल्म में इन्होंने एक भूत का किरदार निभाया था।
4. थलपति विजय (फिल्म–जवान)
बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की आने वाली फिल्म जवान में साऊथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलपति विजय ने एक कैमियो रोल निभाया हैl सूत्रों से यह पता चलता उन्होंने अपने इस रोल के लिऐ कोई चार्ज नही लिया है।
5. सूर्या (फिल्म–विक्रम)
साऊथ इंडस्ट्री में कमल हसन की ब्लॉक ब्लॉस्टर फिल्म विक्रम में सूर्या ने एक कैमियो रोल निभाया था। फिल्म में इस रोल के लिऐ इन्होने डॉयरेक्टर से कोई फीस नहीं ली थी और फ़िल्म सुपरहिट रही थी।