सैफ नहीं बल्कि इन 2 मर्दों के संग शादी करनी वाले थी अमृता सिंह, लेकिन इस वजह से नहीं बनी बात
आपकी जानकारी के लिए बता दे सैफ नहीं बल्कि इन 2 मर्दों के संग अमृता सिंह शादी रचाने वाली थी , लेकिन इस वजह से उनकी बात बिलकुल नहीं बन पाई थी.
अभिनेत्री का फ़िल्मी करियर तो इन दिनों काफी ज्यादा शानदार रहा था, लेकिन पर्सनल लाइफ में हीरोइन को बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं.
अभिनेता सैफ अली खान और अमृता की लव स्टोरी उन दिनों बहुत ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई थी, इनके तलाक के किस्से आज भी लोगों द्वारा किए जाते हैं।
आज हम इसी क्रम में इन दो लोगों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे अमृता सिंह का संबंध रह चुके हैं:
रवि शास्त्री संग काफ़ी समय तक रहा था सीरियस अफेयर
अभिनेत्री का ऑलराउंडर रवि शास्त्री और अमृता सिंह के बीच काफी समय सीरियस अफेयर रह चुका हैं. मीडिया में यह तक खबरें सामने आई थी कि जल्द ही दोनों लोग शादी कर लेंगे लेकिन फिर दोनों की ब्रेकअप की खबरें सबके सामने आ गई थी
विनोद खन्ना के साथ भी जोड़ा गया था नाम
अभिनेत्री अमृता सिंह का नाम दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना के साथ भी काफी समय तक जोड़ा गया था. दोनों ही एक साथ फिल्म ‘बंटवारा’ में देखे गए थे.