Advertisement
BOLLYWOOD

रॉकी भाई से पहले ये अभिनेता कर चुके हैं टीवी सीरियल में काम, पर आज बन चुके हैं बड़े फिल्मस्टार्स

साउथ मूवी के स्टार यश जोकि हाल ही में केजीएफ 2 में नज़र आये है। अभिनेता ने केजीएफ में काम करके खूब तरक्की पाई है और सभी जगहों पर अपना नाम बनाया है।

आपको बता दे कि एक्टर ने आज अपने एक्टिंग के दम पर सभी जगह नाम बनाया है। मगर बड़े पर्दे पर काम करने से पहले एक्टर छोटे पर्दे पर काम करते थे और वहीं से उन्होंने अपनी एक्टिंग की जर्नी स्टार्ट की थी।

यश टीवी सीरियल में नज़र आते थे उसके बाद एक्टर ने 2007 में बड़े पर्दे पर काम करना शुरू किया। एक्टर यश की तरह और भी क़ई एक्टर है जिन्होंने अपनी शुरुवात छोटे पर्दे से की और अब बड़े पर्दे पर नाम कमा रहे हैं।

शाहरुख खान

आपको बता दे बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अपनी कैरियर की शुरुवात टीवी सीरियल से की थी।एक्टर टीवी सीरियल फौजी और सर्कस में काम कर चुके हैं।

इन दोनों सीरियल को दर्शको ने खूब पसंद किया था।टीवी सीरियल में काम करने के बाद एक्टर ने बड़े पर्दे पर काम करना शुरु किया और आज घर घर मे शाहरुख खान को सभी जानते है।

सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नही हैं, मगर आपको बता दे कि उन्होंने भी अपनी करियर की शुरुवात सीरियल से की थी। एक्टर ज़ी टीवी के फेमस सीरियल पवित्र रिश्ता में मानव का किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे।इसके बाद ही एक्टर ने फ़िल्मी दुनिया मे कदम रखा था।

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना के बेहतरीन एक्टिंग के सभी दीवाने हैं। एक्टर बॉलीवुड में ढेर सारी हिट मूवी दे चुके हैं। लेकिन आपको बता दे कि बॉलीवुड में आने से पहले एक्टर टीवी पर नज़र आ चुके हैं। एक्टर एम टी वी के फेमस शो रोडीज़ का हिस्सा रह चुके हैं, साथ ही एक्टर एक थी राजकुमारी और कयामत जैसे सीरियल में भी काम कर चुके है।

इरफान खान

कैंसर से लड़ते लड़ते एक्टर ने 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया मगर उनके द्वारा किया गए काम से आज भी उनका नाम होता है। आपको बता दे कि एक्टर ने भी अपनी एक्टिंग की शुरुवात टीवी सीरिअल्स से की थी। चाणक्य,भारत एक खोज,सारा जहां हमारा,बनेगी अपनी बात जैसे सीरिअल्स में नज़र आ चुके हैं।

Back to top button