अगर आपके पास भी तेज दिमाग है तो आमों के बीच छुपा तोता खोजिए, बड़े-बड़े सूरमा हो गए फेल
‘ऑप्टिकल इल्यूजन’ नाम तो आपने सुना ही होगा यानि नजरों के सामने का भ्रम, सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरों की बहुत ही ज्यादा भरमार है। एक से एक तस्वीरें जब भी हमारे सामने आ जाती हैं, तो हमारी तेज नजर और दिमाग पूरी चकरा जाते हैं।
वैसे इन तस्वीरों की मदद से दिमाग और आंखों की कसरत भी बहुत ज्यादा हो जाती है। अब इसी क्रम में आपके सिर को चकरा देने वाली एक और तस्वीर सबके सामने आई हुई है, जिसमें सैकड़ों आमों के बीच एक तोता छुपा हुआ बैठा हुआ है लेकिन बहुत ही कम लोग होंगे जो इनको ढूंढकर दिखा सकता है। वैसे तोज्यादातर लोग इस तस्वीर में छुपे हुए तोते को बिल्कुल भी नही ढूंढ पा रहे हैं और अपनी हार मान ली है।
आमों के बीच बैठा हुआ है तोता, आपने देखा क्या?
अब आप भी इस तस्वीर को एक दम ध्यान से ही देखिए। इसमें आपको भी ढेर सारे आम दिखाई दें रहे होंगे। इन ढेर सारे रंग बिरंगे और रसीले आमों के बीच एक बेहद ही खूबसूरत तोता छिप कर बैठा हुआ है।
इस तोते को सिर्फ और सिर्फ एक मिनट के अंदर ढूंढ लेना है। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि यह कोशिश आपसे पहले भी कई बुद्धिमान लोगों द्वारा की गई लेकिन उनके दिमाग और आंखें दोनों के दोनो तोते को खोजने में पूरी तरह फेल हो गए।
तो चलो,आप लोग भी फटाफट अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने लग जाओ। इस पूरी तस्वीर को एक दम ध्यान से देखो। अगर ज़ूम भी करना पड़े तो वह भी जरूर कर ही लो। लेकिन बस तोते का खोजकर जल्दी निकाल लो। जरा हम को भी तो पता चले कि आपकी आंखों और दिमाग में आखिर कितनी ज्यादा ताकत भरी हुई है।
अभी तक कई सारे लोग तोते को पूरी तरह ढूंढने में अपनी नाकाम कोशिश कर चुके हैं। कई देर तक मेहनत करने के बाद उन्होंने हार भी मान ली है। लेकिन आप बिलकुल भी हार मत मानना। आपको इसे खोजकर ही दम लेना है।
यहां पर छिप कर बैठा हुआ है तोता
तो फिर आपने भी देख लिया क्या तोता? या फिर तोते को ढूँढने में आप भी फेल हो गए? यदि आप भी फेल हो चुके हैं तो बिल्कुओ भी निराश न होए। 100 में से 99 फीसदी लोग इसका बिलकुल भी सही तरीके से जवाब नहीं दे पाए हैं।
चलिए हम आपकी आखिरकार मदद कर ही देते। इस तस्वीर में तोता लेफ्ट साइड में एक दम छिप कर बैठा हुआ है। यदि आप भी ध्यान से देखोगे तो आपका इन सभी आमों के बीच छिपा हुआ सिर जरूर दिखाई देगा। हमने आपकी सहूलियत के लिए तोते के ऊपर अब तो एक सर्कल भी बना दिया है।