गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर लगान तक, इन 6 फिल्मों का माना जाता है फिल्म इतिहास की लंबी फिल्में
आज बॉलीवुड में एक से एक फिल्मे आ चुकी है बहुत सी फिल्मे सुपर डुपर हिट भी रही है इसी कड़ी मे बालीवुड की फिल्मों की एक औसत अवधि दो घंटे तक तो खींच ही जाती है ।
लेकिन इसके अलावा भारतीय इंडस्ट्री में कई सारी फिल्में ऐसी बनी हैं जिन्हे देखने में कुल समय लग जाता है।
आज हम इसी क्रम में बात करेंगे उन बॉलीवुड फिल्मों की बात करेगे जो एक औसत अवधि फिल्म की तुलना में काफ़ी ज्यादा लंबी है:
1.गैंग ऑफ वासेपुर
यह फिल्म 319 मिनट की थी जिसका सटीक समय 5 घंटे 19 मिनट है कोई भी थिएटर इस 5 घंटे की फिल्म को चलाने के लिए राजी नही था। इसलिए इस फ़िल्म को 2 हिस्सो में बाटा गया जो तीन महीने के अन्तराल में रिलीज हुई इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया था।
2. लगान
आमिर खान अभिनेता की फिल्म लगान का रन टाइम 3 घंटे 44 मिनट था अपनी लंबी अवधि के बावजूद यह फिल्म उस विशेष वर्ष मे श्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म में अकादमी पुरुस्कार के लिए भारत से चुनी गई थी।
3. मोहब्बते
अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहरुख खान स्टारों से बनी फ़िल्म मोहब्बते का कुल अवधि 3 घंटे 36 मिनट है अपने समय में इस फ़िल्म ने दर्शको का दिल जीत लिया था।
4. जोधा अकबर
यह एक इतिहासिक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फ़िल्म की अवधि 3 घंटे 34 मिनट थी। इस फिल्म मे ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंडस्ट्री में धूम मचा दी थी।
5. कभी अलविदा ना कहना
इस फ़िल्म के मुख्य किरदार रानी मुखर्जी और शाहरुख खान रहे थे उनकी इस फ़िल्म की अवधि 3 घंटे 35 मिनट थी इसके बावजूद यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस में हिट रही थी।
6. मेरा नाम जोकर
इस फ़िल्म मे रिकॉर्ड गाने 28 थे यह फ़िल्म राज कपूर के करियर को साबित करने वाली रही इस फ़िल्म की भी अवधि 4 घंटे 4 मिनट थी यह फिल्म उस दसक की जबरदस्त फ़िल्म साबित हुई थी इस फ़िल्म को दर्शको ने खूब प्यार दिया।