ब्रह्मास्त्र से पहले इन 9 फिल्मों में शाहरुख खान अपने कैमियो रोल से मचा चुके हैं धमाल
बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख़ खान इन दिनों ब्रह्मास्त्र में निभाए अपने रोल से चर्चा में बने हुए हैं।उन्होंने कुछ ही देर के रोल में पूरी फिल्म में जान डाल दी है।
शाहरुख़ खान को इंडस्ट्री में काम करते हुए लगभग 3 दशक पूरे हो चुके हैं। रोमांटिक रोल से लेकर विलेन तक के सभी किरदारों को उन्होंने पर्दे पर बड़ी ही बखूबी से निभाया है।इसीलिए तो लोग उन्हें बॉलीवुड का ‘किंग’ कहते हैं।
शाहरुख़ खान जब भी किसी फ़िल्म में लीड रोल करते हैं तो उसका हिट होना लगभग पक्का माना जाता है।लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है कि उन्होंने फिल्मों में कुछ ही देर अभिनय करके लोगों के दिल जीत लिया।
बात हो रही है शाहरुख़ खान के कैमियो रोल्स की, जबकि फिल्म में बड़े-बड़े स्टार्स होने के बाद भी ये शाहरुख़ का जादू है कि वो महफ़िल लूट ले जाते है।
1.ब्रह्मास्त्र
रणबीर और आलिया भट्ट की इस फिल्म में लीजेंड अमिताभ और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन भी हैं ।लेकिन दर्शकों को इस फिल्म में सबसे अधिक शाहरुख़ ख़ान का कैमियो रोल पसंद आया।इस फिल्म में उन्होंने मोहन भार्गव नाम के एक वैज्ञानिक का रोल निभाया है, जिनके पास वानरास्त्र है।
2.. लाल सिंह चड्ढा
आमिर ख़ान की इस फ़िल्म में शाहरुख़ खान भी हैं ,फिल्म में शाहरुख खान के छोटे से रोल को फैंस ने काफी पसन्द किया थाा।
इसमें वो छोटे लाल सिंह चड्ढा के साथ हाथ खोलकर अपना फेमस आइकॉनिक पोज देते नज़र आ रहे है।
3. रॉकेट्री
आर. माधवन की ये फ़िल्म मशहूर वैज्ञानिक नांबी नारायणन पर आधारित है फिल्म में शाहरूख ख़ान नांबी नारायण का इंटरव्यू लेते नज़र आ रहे है।
4.ये दिल है मुश्किल
रणबीरकपूर और अनुष्का शर्मा की इस सुपरहिट मूवी में शाहरुख़ ने ऐश्वर्या राय के एक्स-हसबैंड का रोल प्ले किया है। उनके आने के बाद से फ़िल्म में काफ़ी उतार चढ़ाव आते है शाहरुख़ की एंट्री ने लोगो को सीटी बजाने पर मजबूर कर दिया था।
5.लक बाई चांस
फरहान अख्तर ने इस फिल्म में बतौर लीड अभिनेता काम किया थाा। शाहरुख खान इस फ़िल्म में अपने ही रोल को पर्दे पर बखूबी निभाते दिखे थेे। फिल्म में वो फ़रहान के कैरेक्टर को जीवन की एक महत्वपूर्ण सलाह देते दिखते हैं।
6.भूतनाथ
बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ की इस मूवी में शाहरुख़ का छोटा सा कैमियो रोल थाा। फिल्म में उनके छोटे से रोल को काफी पसन्द किया गया था।
7. काल
फिल्म काल में ‘हम तुम करे धमाल’ ये गाना तो आपको याद ही होगा शाहरुख़ इस गाने में नज़र आए थे और गाने में शानदार अभिनय से धमाल मचा दिया था।
8. हे बेबी
ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा थी जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, फरीदन और रितेश देशमुख जैसे स्टार्स मौजूद थे । लेकिन फिल्म में गाना ‘मस्त कलंदर’ में डांस करके इन्होने समा बांध दिया था।
9. ट्यूबलाइट
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान ख़ान की इस मूवी में शाहरुख़ ने एक जादूगर गोगा पाशा का रोल प्ले किया था। जादूगर गोगा का जादू दर्शको पर भी खूब चला था।