बॉलीवुड इंडस्ट्री के ये 7 अभिनेता खो चुके है अपने सिर के बाल, फिर भी स्टारडम है कायम
बॉलीवुड में अभिनेता और अभिनेत्रियां अपने लुक्स पर काफी ध्यान देते हैं। बॉडी फिगर से लेकर बालों तक हर चीज़ की एक्सटेंसिव केयर राखी जाती है। आज के टाइम में बाल झड़ने की समस्या काफी आम है।
हालाँकि इस बढ़ती समस्या का समाधान डॉक्टर्स ने ढूंढ निकला है जो कि है हेयर ट्रांसप्लांट। बॉलीवुड में भी ऐसे कई एक्टर्स हैं जो की असल में गंजे हो चुके हैं लेकिन हेयर ट्रांसपलांट की वजह से अभी भी जवान नज़र आते है। आइये जानते हैं ऐसे ही 7 एक्टर्स के बार में।
सलमान खान
जी हाँ, सभी पढ़ा आपने; बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के बाल झाड़ चुके हैं। उनके बाल 2003 में ही झड़ने शुरू हो गए थे और उनका गंजापन पार्टीज और फिल्मों में दिखना भी शुरू हों गया था। फिर भाईजान ने दिल्ली में हेयर ट्रांसप्लांट कराया जो की बुरी तरह फेल हो गया। इसके बाद साल 2007 में सलमान ने दुबई जाकर अपना ट्रीटमेंट कराया जिसके बाद उनके बाल फिर आ गए।
अक्षय कुमार
हमेशा फिटनेस को प्राथमिकता देने वाले खिलाडी अक्षय कुमार भी गंजे हो चुके हैं। 40 की उम्र के बाद अक्षय के बाल झड़ने शुरू हो गए थे। इसे छुपाने के लिए अक्षय ने ऍफ़यूटी मतलब फॉलिकल यूनिट ट्रांसप्लांट करवाया था। इस ट्रीटमेंट के बाद अक्षय के बाल फिर से पहले जैसे हो गए।
गोविंदा
इस लिस्ट में अगला नाम है गोविंदा का। गोविंदा जब अपने स्टारडम की पीक पे थे तभी वो गंजेपन का शिकार होना शुरू हो गए थे। ख़बरों के अनुसार सलमान ने ही गोविंदा को दुबई जाकर हेयर ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी थी। गोविंदा ने उनकी सलाह मान ली और हेयर ट्रांसप्लांट के बाद बड़े परदे पर दुबारा एंट्री की।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक को भी इस गंजेपन की समस्या ने नहीं छोड़ा। अमिताभ भी अपने चलते करियर के दौरान बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे थे। उस दौरान एक फोटो में उनका गंजापन साफ़ दिखाई दे रहा है। हालांकि बाद में अमिताभ ने भी हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया।
संजय दत्त
जब संजय दत्त ने मूवीज में एंट्री ली थी तब उनके कंधे तक लम्बे बाल उनकी पहचान हुआ करते थे लेकिन फिर उनके बाल झड़ने लगे और उनका गंजापन साफ़ झलकने लगा। संजू बाबा ने स्ट्रिप सर्जरी के ज़रिये अपना गंजापन दूर करने का प्रयास किया लेकिन फिल्म ‘अग्निपथ’ के लिए उन्हें फिर से गांजा होना पड़ा। इसके बाद संजू ने फॉलिकल यूनिट ट्रांसप्लांट कराया था।
कपिल शर्मा
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी गंजेपन की समस्या झेल चुके हैं। उनका गंजापन सबने देखा भी है। जब वो स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान स्ट्रगल कर रहे थे तब स्टेज पर उनका गंजापन साफ़ दिखाई देता था। इसके बाद कपिल शर्मा ने हेयर रेस्टोरेशन प्रोसीजर करवाया था। ख़बरों की माने तो उन्होंने रोबोटिक हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई है।
रजनीकांत
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को अक्सर हम सभी ने फिल्मों में लंबे-लंबे बालों के साथ देखा है। उनका ये लुक दर्शकों को अपना दीवाना बनाता है। आपको बता दें रजनीकांत अपनी सभी फिल्मों में विग का इस्तेमाल करते हैं।