इन 5 सेलिब्रिटियों के जीते जी उनके प्रशंसकों ने बनवा डाले मंदिर, दर्शन करते हैं लोग
आजकल दुनिया भर के लोग सुर्खियो में आने के लिए अजीब और पागलपंती भरे काम करते रहते है लेकिन कुछ लोग ऐसे काम कर जाते है।
जिससे लोग चकित रह जाते है लोग सेलिब्रेटी के नाम या चेहरे को अपने शरीर पर टैटू के रूप में बनवा लेते है।
कुछ लोग अपने पसंदीदा सेलिब्रेटी से मिलने के लिए कई मिलो तक पैदल चले आते है। लेकिन क्या आपने यह सुना है कि किसी प्रशंसक ने अपने पसंदीदा सेलिब्रेटी के लिए मंदिर ही बनाकर समर्पित कर दिया है।
आईए जानते है कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में जिनके देवता जीवित है पर उनके नाम पर मंदिर बने हुए है।
1. अमिताभ बच्चन मंदिर
कोलकाता शहर में बने इस मंदिर में श्री अमिताभ बच्चन की प्रतिमा लगी हुई है।
वर्ष 2001 में बने इस मंदिर में अमिताभ बच्चन जी की पूजा अर्चना हिंदू देवताओं की तरह संपूर्ण संस्कारों और विधि विधानों से की जाती है।
2.सचिन तेंदुलकर मंदिर
भारत देश में क्रिकेट के अदभुत प्रेमी देखने को मिलते रहते है उसी में एक नाम भोजपुरी के मशहूर गायक और अभिनेता मनोज तिवारी जी का भी है।
इन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जानें वाले सचिन तेंदुलकर का मंदिर 2013 में तैमूर जिले में बनवाया था।
3. कोटिलिंगेश्वर मंदिर
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले रंजनीकांत के स्वास्थ्य और सुख समृद्धि के लिए उनके प्रशंसकों ने कोटिलिंगेश्वर मंदिर का निर्माण करवाया था।
मंदिर का निर्माण कर्नाटक के कोलार में करवाया गया है साउथ के लोग रजनीकांत जी को भगवान के बराबर दर्जा देते है।
4.सोनिया गांधी मंदिर
सोनिया गांधी के बने इस मंदिर के पीछे एक छोटी से घटना है सोनिया गांधी जी का विरोध करने वाले एक नेता ने सोनिया गांधी जी के लिए एक मकबरा बना दिया था।
तो उसी के सम्मान में एक समर्थन ने उनके एक मंदिर का निर्माण करवा डाला था सोनिया गांधी जी की बनी यह मूर्ति 9 फीट की संगमरमर की बनी है।
5. महात्मा गांधी मंदिर
पहले के समय में दलितों का मंदिर के अंदर प्रवेश वर्जित था तो उस समय गांधी जी ने छुआ छूत वाली प्रथा का अंत किया।
जिसके उपलक्ष्य में ओडिशा के पास भात्रा नामक छोटे से गांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित एक मंदिर बनवा गया था मंदिर के गर्भगृह में बापू जी की कांस्य की प्रतिमा का अनावरण किया गया था।
6.नरेंद्र मोदी मंदिर
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विशेष कार्यों और योजनाओं की सफलता के उपलक्ष्य में राजकोट के पास कोठारिया गांव में मोदी जी की मूर्ति का निर्माण किया गया संगमरमर से बनी इस मूर्ति को बनवाने में लगभग 2 लाख रुपए का खर्च आया था।