Advertisement
VIRAL

विक्रांत रोना के आगे ये दो बॉलीवुड फिल्में हुई घुटने टेकने को मजबूर, जानें पूरा हाल

हर फिल्म निर्देशक का ख्वाब होता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस और कामयाब हो। उसकी फिल्में नए रिकॉर्ड बनाए लेकिन फिल्म की कामयाबी कई चीजों पर निर्भर करती है।

फिल्म की कहानी ,अभिनेता की एक्टिंग और सॉन्ग के साथ फिल्म का सही डायरेक्शन ही फिल्म को कामयाब बनाता है।

इस हफ्ते एक के बाद एक फिल्म बड़े पर्दे पर लगाई जा रही। जिनमें से मोहित सूरी की दर्शकों को खास पसंद नही आई। दर्शक लंबे समय से गुड लक जेरी का इंतजार कर रहे थे लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने अंगूठा दिखा दिया।

वही तमिल भाषा की फिल्म विक्रांत रोना दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई। कर्नाटक में फिल्म की ओपनिंग 17.80 करोड़ से हुई है।

‘एक विलेन रिटर्न्स’ दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी

मोहित सूरी की फिल्म चार किरदारों को इर्द- गिर्द घूमती है। इनकी इस अपकमिंग फिल्म का नाम ‘एक विलेन रिटर्न्स’ है। इसमें किसी के जीवन का कोई तौर तरीका नही है।

सब के सब अपनी कहानी के विलेन बनने की होड़ में लगे रहते है। इस जद्दोजहत में फिल्म देखने वाले दर्शकों को कहानी के सिरे जोड़े रखना फिल्म निर्देशक के लिए चुनौतीपूर्ण रहा।

आपको बता दिया कि करीब 80 करोड़ रुपए की मेकिंग और प्रचार लागत से रिलीज हुई है। लेकिन ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की पहले दिन की ओपनिंग अंतिम आंकड़ों का जायजा ले ,तो लगभग 7 करोड़ रुपए ही रही है।

ये कही से भी संतोषजनक नहीं है। हीरो और फिल्म निर्देशक के लिए ये अच्छे संकेत नही है।

विक्रांत रोना’ फिल्म की धमाकेदार रही ओपनिंग

किच्चा सुदीप और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म ‘विक्रांत रोना’ भी बीते गुरुवार को रिलीज हुई है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर तो यही लगता है कि फिल्म बड़े पर्दे पर जरूर कोई बड़ा रिकॉर्ड कायम करेगी।

लोगो को किच्चा सुदीप का अभिनय काफी रास आ रहा।फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी इसमें कोई दो राय नहीं है। वही एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘विक्रांत रोना’ का ऑल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 23 करोड़ को भी पार कर गया।

कर्नाटक में इस फिल्म की ओपनिंग 17.80 करोड़ रुपये से हुई है। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों मे फिल्म सफलता का नया इतिहास रचेगी। इसका श्रेय निर्देशक के साथ ही अभिनेता को जाता है।

गुड लक जेरी बॉक्स ऑफिस पर औधे मुंह गिर पड़ी

जान्ह्नवी कपूर की फिल्म Good Luck Jerry बीते शुक्रवार को रिलीज की जा चुकी है। फिल्म को क्राइम कॉमेडी माना जा रहा है।

जान्ह्ववी कपूर का किरदार लोगो के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म की कहानी की माने तो ये तमिल फिल्म ‘कोलामावू कोकिला’ की रीमेक है।

वही दर्शकों के लिए ये फिल्म पैसे वसूल साबित हो रही है। फिल्म की कहानी दर्शकों को गुदगुदाने और इमोशनल करने दोनो में खरी साबित हुई है।

वही इस फिल्म के पहले दिन की ओपिनिंग का जायजा ले तो ये महज 8 करोड़ तक की कमाई करने में कामयाब हुई है।ये कही न कही फिल्म निर्देशक और अभिनेता के ऊपर प्रश्नचिन्ह लगाती है।

Back to top button