Advertisement
SPORTS

अपने शुरुआती दिनों में चमके इन सितारों का करियर नेपोटिस्म ने चढ़ा दिया था बलि की भेंट पर

बॉलीवुड में एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की कमी नहीं है। बॉलीवुड में कई लोग नाम कमाने का सपना लेकर आते हैं।

कुछ का सपना पूरा होता है तो कुछ का अधूरा ही रह जाता है। कुछ एक्टर्स ऐसे भी है जिनकी शुरुआत तो धमाकेदार होती है लेकिन इसके बाद उन्हें बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाती है।

आज हम बात करने वाले हैं ऐसे है कलाकारों की जो की बेहतरीन एक्टर होने के बाद भी उस मुक़ाम को हांसिल नहीं कर पाए जिसके वे हक़दार थे।

अभय देओल

अभय देओल बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर हैं। अभय ने ज़िन्दगी न मिलेगी दुबारा, देव डी और ओये लकी लकी ओये जैसी फिल्मों से नाम कमाया है।

   अभय आखिरी बार बड़े परदे पर फिल्म वेल्ले में दिखाई दिए थे। अभय के फैंस आज भी उन्हें बड़े परदे पर देखना चाहते हैं।

माही गिल

माही गिल एक टैलेंटेड अभिनेत्री है जिन्होंने गुलाल और डी जैसी फिल्मों में बेहतरीन भूमिका निभाई है।

इन्हे सलमान खान की फिल्म दबंग में भी सपोर्टिंग रोल में देखा गया था। माही 2020 की फिल्म दूरदर्शन के बाद से बड़े परदे से गायब हैं।

रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा के नाम से आप ज़रूर परिचित होंगे। इस अभिनेता ने वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई ,जन्नत 2, कॉकटेल, जिस्म 2, हाईवे, किक और सुलतान जैसी फिल्मों में महत्त्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

इसके बावजूद उन्हें कामयाबी हांसिल नहीं हुई। रणदीप की लास्ट अपीयरेंस 2021 की फिल्म राधे में थी।

शीबा चड्ढा

शीबा बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा हैं। उनहोंने दम लगा के हईशा, लक बाई चांस, पगलैट और बधाई दो जैसी फिल्मों में काम किया हैं। इन परफॉरमेंस के बाद भी शीबा को बहुत ज़्यादा सफलता नहीं हासिल हुई है।

रणवीर शौरी

रणवीर शौरी ने कॉमेडी से लेकर सीरियस रोल तक किये हैं और सभी को बेहतरीन अंदाज़ में निभाया है।

लेकिन उन्हें भी वो पहचान नहीं मिली जो वो डिज़र्व करते थे। रणवीर सुपर हिट वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में शाहिद खान की भूमिका में भी नज़र आये थे।

Back to top button