जूनियर जी का रोल निभाने वाले हीरो की असली पहचान आई सामने, पूरी सच्चाई जानकर उड़ेंगे होश
अगर हम पिछले दशक की फिल्मों और टीवी शो की बात करे तो बहुत ही कम ऐसे टीवी शो आते होंगे जिनका नाम लोगो के दिलों में अभी भी होगा.
लेकिन कुछ ऐसे भी शो और फिल्मे होती है जिनका नाम लोगो की जुबान पर ही रखा रहता है. ऐसे ही एक टीवी शो ‘जूनियर जी’ लोगो के जहन में अभी भी है.
पिछले दशक के मुख्य सफल शो में इसका नाम जुड़ा हुआ है. जूनियर जी ने उस समय के विख्यात शो शक्तिमान को अकेले टक्कर देने वाला शो सिर्फ यही था.
जूनियर जी उस समय का देखे जाने वाला प्रमुख शो था. जूनियर जी के इतने साल हो जाने के बाद शो की स्टार कास्ट का लुक तो पूरी तरह बदल गया है उस समय जूनियर जी का रोल अमितेश कोच्चर ने निभाया था.
अपनी उस छोटी उम्र में इन्होने बहुत ही शानदार अभिनय किया था उसी मेहनत की वजह से इन्होंने बहुत ही प्रसिद्धि हासिल की थी.
आज के समय में इन्होने फिल्म इंडस्ट्री और टेलिविजन की दुनिया से काफी दूरी बना रखी है. वर्तमान में अमितेश कच्चार काफी हैंडसम हंक है.
इन्होने अपने उस अभिनय की मदद से लोगो के दिल में इन्होंने एक खास जगह बना ली थी जिसका फायदा इनको आज तक होता है.
अमितेश कच्चार एक सफल अभिनेता रहे है आज के समय में इनका एक यूट्यूब चैनल है. जिसमे यह समय समय पर अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते है.
इस समय वह एक ट्रैवलिंग ब्लॉगर बन चुके है.अपने ब्लॉग के सारे वीडियो यह अपने यूट्यूब चैनल पर डालते रहते है. इनको कुत्तों से भी काफी लगाव है.
यह अपने हैंडसम लुक और अच्छी मानवता के कारण लोगो के दिलों में राज करते है। इन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने ट्रैवलिंग के काफी वीडियो और फोटो शेयर कर रखी है.
जिसको देख फैंस अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया देते रहते है लोगो के दिलों में इनकी एक खास जगह है जिसकी वजह से लोग इन्हें अपना अद्भुत प्रेम दिखाते रहते है.