Advertisement
BOLLYWOOD

बाहुबली और KGF से पहले इन साउथ की फिल्मों ने किया था लोगों का मनोरंजन

साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही। साउथ की फिल्मों की कहानी दर्शकों को बेहद ही पसंद आती है।

लेकिन आपको जानकर थोड़ा अजीब लगेगा कि इस इंडस्ट्री की गिनी चुनी कुछ फिल्मे है जो बेहद अच्छी फिल्म होने के बावजूद दर्शकों के बीच ज्यादा लोकप्रिय न हो सकी। आज इसी कड़ी में साउथ की चंद फिल्मों के बारे में जानते है।

1. दिलेर द डेयरिंग

साल 2004 में रिलीज फिल्म में चिरंजीवी बेहद अहम किरदार में थे फिल्म की कहानी में दिखाया गया की अभिनेता को एक आत्म लिंग मिला थाा।

   जिसमे अपार शक्तियां मौजूद थी। फिल्म की कहानी ट्विस्ट तब आता है जब इस लिंग को पाने के लिए तमाम लोग पीछे पड़ जाते हैं।

2. शिवा द सुपर हीरो 2

साउथ की इस खास फिल्म में नागार्जुन को लीड रोल में देखा गया था।

इस फिल्म की खास बात यह रही कि इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। फिल्म में लीड अभिनेता को दिव्य पुरुष के रूप में देखा गया।

3. द रियल जैकपॉट

इस फिल्म में मुख्य अभिनेता के तौर पर गोपीचंद का देखा गया गया फिल्म में गोपीचंद अपने दादा के छुपाए खजाने की तलाश में ढूंढते ढूंढते पाकिस्तान तक पहुंच जाते है।

वहां पहुंचते ही उन्हें इसकी जानकारी होती है कि खजाने के पीछे पहले से आतंकवादी हाथ धो कर पड़े है।

4. मगधीरा

साउथ इंडस्ट्री की एक और शानदार फिल्म मगधीरा का नाम दर्ज है फिल्म को एसएस राजमौली के जरिए बनाई गई थी।वही फिल्म में रामचरण को लीड रोल में देखा गया था।

फिल्म में रामचरण को एक बहादुर योद्धा के रोल में देखा गया। जोकि पुनर्जन्म लेकर अपना बदला बखूबी रूप से लेता है।

5. मक्खी

एस एस राजमौली के फिल्मी करियर की एक और शानदार फिल्म में मक्खी का नाम भी लिया जाता है। फिल्म की कहानी का जिक्र करे तो इसमें एक मक्खी अपने पिछले जन्म का बदला लेने के लिए आती है।

Back to top button