अभिनेत्री बनने से पहले मशहूर डांस इंस्ट्रक्टर रह चुकी हैं राधिका मदान, आप भी जाने उनके बारे में
टीवी की दुनिया में चार्चित चेहरा बनने से पहले राधिका मदान दिल्ली में एक डांस इंस्ट्रक्टर थी, और अब भी डांस को काफ़ी पसंद करती हैं। राधिका का जन्म 1995 में दिल्ली में एक मध्यमवर्गीय हिंदू परिवार में हुआ था। उनके पिता एक व्यवसाई हैं और उनकी मां पेंटर हैं।
उन्होंने आठवी कक्षा से ही डांस करना शुरू किया था। हिप हॉप, जैज, बैले जैसे डांस फॉर्म्स में उन्होंने प्रशिक्षण लिया है। इसके बाद से दिल्ली में ही इक पॉपुलर डांस अकादमी में डांस इंस्ट्रक्टर बन गई। ऐक्टिंग उनकी कैरियर चॉइस नहीं थी वह डांस में ही अपना करियर बनाना चाहती थी।
खैर उनके जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था, जब उन्हें अपनी जीविका चलाने के लिए डांस इंस्ट्रक्टर तक बनना पड़ गया था। वैसे डांस इंस्ट्रक्टर बनना तो उनके पेशे का ही हिस्सा थी लेकिन उन्होंने कभी भी या नहीं सोचा था कि उन्हें इतनी जल्दी सब कुछ छोड़ कर इस पेशे में जाना पड़ जाएगा खैर उनकी इस पेशे में रुचि तो पहले से ही थी पर जब एक बार उनकी मुलाकात फिल्म निर्माता एकता कपूर से हुई।खुद को बदकिस्मत मानती हैं इमरान हाशमी की पत्नी बोली मेरे सामने हर हीरोइन को करते हैं खूब कि…
एकता कपूर से मिलने के बाद ही उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा। राधिका ने अपना एक्टिंग करियर टीवी सीरियल “मेरी आशिकी तुमसे ही” से शुरू किया था जो कि काफ़ी लोकप्रिय हुआ। उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू फ़िल्म “पटाखा” से किया।
अंग्रेजी मीडियम जैसी हिट फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है और अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाया हैं। राधिका कई वेब सीरीज मे भी नजर आ चुकी हैं। उन्हें टेलीविजन के कई अवॉर्ड भी मिलें है। यह कहना बिल्कुल भी अधिक नही होगा की राधिका मदान आने वाले समय में टीवी और बॉलीवुड कि दुनिया का चर्चित चेहरा बनने वाली है।मोहम्मद शमी की पत्नी ने सिंदूर लगाकर शेयर की अपनी फोटो, फैंस पूछ रहे कर ली क्या दूसरी शादी?
इन सबके अलावा अभी राधिका मदान को फिल्म शिद्दत में अभिनय करते हुए देखा गया था इस फिल्म में उन्होंने अपनी मासूमियत से फैंस को अपनी एक्टिंग का दीवाना बनने पर मजबूर कर डाला था, इसके अलावा वह पटाखा और मर्द को दर्द नहीं होता जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय से दर्शकों का बहुत ही ज्यादा मनोरंजन कर चुकी है।