Advertisement
BOLLYWOOD

जानिए आज किस हाल में हैं तारक मेहता शो में भूतनी बन कर सबको डराने वाली अभिनेत्री

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को इंडियन टीवी इंडस्ट्री का सबसे बेहतरीन शो कहा जाता है। इस शो की चमक भले ही अब कम हो गई हो लेकिन एक समय ऐसा था कि लोग इस शो का एक भी एपिसोड देखना बिल्कुल भी नहीं भूलते थे।

   पिछले दशक में तो इस शो की टीआरपी हमेशा टॉप फाइव में रहा करती थी, जिसकी मुख्य वजह इस शो के मुख्य कैरेक्टर्स थे। इस शो के कैरेक्टर्स को इतनी बेहतरीन तरीके से लिखा गया है कि हर कोई उनके बेबाक अंदाज और कॉमेडी देखकर पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाता है।

इसके अलावा शो की सबसे बेहतरीन बात यह है कि इसमें एक ही स्टोरीलाइन को शुरू से अंत तक नहीं फॉलो किया जाता।

बल्कि एक स्टोरीलाइन 7 से 14 दिनों तक चलती है और उसके बाद राइटर्स नई स्टोरी लाइन को एडॉप्ट कर लेते हैं। जिसके कारण दर्शकों के बीच इस शो के लिए ढेर सारी एक्सपेक्टेशन और इंटरेस्ट बना रहता है।

तारक मेहता के ऐसे ही कुछ विशेष स्टोरी लाइन वाले एपिसोड लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा फेमस हुए थे। इन विशेष स्टोरी लाइन वाले एपिसोड में गुलाबो से लेकर भूतनी वाले तक एपिसोड का नाम शामिल है।

लेकिन आज हम अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने भूतनी वाली स्टोरी लाइन का जिक्र करने जा रहे हैं। इसके साथ ही साथ हम यह भी बताएंगे कि इस स्टोरी लाइन में जिस अभिनेत्री द्वारा भूतनी का इतने बेहतरीन किरदार निभाया गया था, वह आज किस हाल में हैं और अब क्या कर रही हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें तारक मेहता शो का भूतनी वाली स्टोरी लाइन बहुत ही ज्यादा सुपरहिट हुई थी, इस स्टोरीलाइन को लगभग 30 दिन तक एक्सटेंड किया गया था।

लोगों ने इस एपिसोड़ों को बहुत ही ज्यादा प्यार दिया था, बता दें इस स्टोरी लाइन में कुछ ड्रग माफिया गोकुलधाम सोसायटी में घुस जाते हैं, वहां पर अपना ड्रग का धंधा आराम से चलाने के लिए लोगों को डराना शुरू कर देते हैं।

इसमें उनका एक लड़की के साथ देती है जो कि लोगों को भूतनी भरकर डराती है, दया और तपुसेना अपनी सूझबूझ से उस भूतनी का पर्दाफाश कर देती है।

बता दें इस भूतनी वाली अभिनेत्री का किरदार ममता दत्त जी द्वारा निभाया गया था जो कि बंगाली टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हैं।

वह कई सारे टीवी सीरियल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं उनके भूतनी वाले किरदार को लेकर लोगों द्वारा उनको और एपिसोड में लाने की मांग की गई थी।

ममता दत्ता अपने फैंस के लिए आज भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है और वहीं पर फोटोस और वीडियोस अपलोड करती रहती हैं।

इनके इंस्टाग्राम पर 21 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है और लोग भी ने खूब प्यार देते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें ममता दत्ता इन दिनों मॉडलिंग कर रही है और अपने फिटनेस वीडियोस के जरिए लोगों को फिट रहने की हिदायत देती रहती हैं।

Back to top button