Advertisement
BOLLYWOOD

Spoiler AnupamaAlert: शाह परिवार को लेकर अनुपमा और अनुज आए आमने सामने, बरखा ने उठाया मौके का फायदा

स्टार प्लस पर आने वाले लोकप्रिय धारावाहिक ‘अनुपमा’ ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है। इस सीरियल को भारत के कई घरों में देखा जाता है। इस सीरियल ने महिला सशक्तीकरण को एक नए सिरे से दिखाया है और अनुपमा के किरदार से लोग काफी प्रभावित हैं।

यही वजह है कि इस धारावाहिक को इतना पसंद किया जा रहा है। जनता के मन मे हमेशा यह उत्सुकता बानी रहती है कि अब कहानी में आगे क्या होगा। इसके लिए राइटर्स की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने लोगों की जिज्ञासा को लगातार जगाये रखा है।

इस वक़्त अनुपमा की कहानी एक नए मोड़ पर है। अनुपमा के अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज में बहस हो जाती है और बरखा यह देखकर बहुत खुश होती है। वही पाखी वनराज से फिर से बदतमीजी करती है।

दरअसल अनुज अनुपमा से कहता है कि उसे शाह परिवार से कुछ समय के लिए दूर रहना चाहिए। इस पर अनुपमा कहती है कि इस वक़्त किंजल को उसकी जरूरत है और वो ऐसा नही कर सकती। अनुपमा अनुज को समझाने की पूरी कोशिश करती है और उसे बताती है कि वो वनराज को संभाल लेगी। इस पर अनुज सवाल करता है कि पिछले 26 सालों में वह वनराज को संभाल पायी है क्या?


वही दूसरी ओर शाह हॉउस में बा को सारी बातें मालूम पड़ने पर दे आश्चर्यचकित हो जाती हैं। पाखी वनराज से बदतमीजी करती है और कहती है कि उसे अनुपमा पर आरोप नही लगाना चाहिए। अनुपमाको पता थोड़ी न था कि किंजल के साथ ऐसा होगा। वनराज बाबूजी से कहता है कि उसके बच्चो को अब उसके साथ रहने में शर्म आने लगी है।

अनुज और अनुपमा की बहस बढ़ जाती है। अनुज कहता है कि उसे अच्छा नही लगता कि वनराज उसे बार बार दोषी ठहराए। बरखा इन दोनों की लड़ाई देख कर खुश होती है। अनुपमा अनुज को समझाती है कि ऐसा कुछ नही है। अनुज कहता है कि उसे बार बार वनराज का बचाव नही करना चाहिये।

बरखा इस मौके का फायदा उठा कर अनुज को भड़काने की कोशिश करती है। वह अनुज से कहती है कि अनुपमा उससे ज्यादा वनराज पर ध्यान दे रही है। हालांकि अनुज और अनुपमा थोड़ी देर बाद एक दूसरे को सॉरी बोल कर माफी मांग लेता हैं और एक दूसरे को गले लगाते हैं। यही पर एपिसोड खत्म होता है।

Back to top button