अल्लू अर्जुन की इन फिल्मो के हिंदी डब्ड वर्जन के यूट्यूब पर है मिलियन व्यू
अल्लू अर्जुन ने आज पूरे हिंदुस्तान में काफी सारा नाम कमा लिया है और वह तेलुगू फिल्मों के काफी बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं।उनकेे द्वारा अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म ‘डैडी’ से ही की गई थी। खैर इस अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर में कई सारी फिल्में दी है पर इनको लोकप्रियता तो फिल्म ‘गंगोत्री’ से ही मिली थी, लेकिन अल्लू अर्जुन को फिल्म ‘आर्या’ से सुपरस्टार कहा जाने लगा था।
इस फिल्म ने तो उन के करियर को सातवे आसमान पर पहुंचा दिया था।इस फिल्म में उनका जबरदस्त अभिनय लोगो को देखने को मिला था और इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को फिल्मफेयर का बेस्ट तेलुगू अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आज वह तेलुगू सिनेमा के काफी बड़े स्टार बन चुके है और फीस के तौर पर वह एक फिल्म के करीब 14 से15 करोड़ रुपए हर फिल्म के लिए लेते हैं।आज हम इसी क्रम के जरिए आपके सामने अल्लू अर्जुन की सारी लोकप्रिय हिंदी डब फिल्मों का जिक्र करेगे :-
1. पुष्पा
फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन का किरदार लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया था और इस फिल्म में हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में काफी झंडे गाड़ थे, आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने 345 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस केवल हिंदी सिनेमा से किया है और अल्लू अर्जुन की यह फिल्म उनके जीवन की सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म बताई जा रही है।RRR और बाहुबली से पहले इन फिल्मों को बनाकर भी साउथ इंडस्ट्री में धूम मचा चुके है एसएस राजमौली
2. “वरुदु”, हिंदी में नाम “एक और रक्षक”
“वरुदु” फिल्म को (2010) में रिलीज किया गया था और इस फिल्म को गुनेशेखर द्वारा निर्देशित किया गया था और यह एक तेलुगू एक्शन फिल्म है, इस फिल्म को हिंदी सिनेमा के लिए “एक और रक्षक” नाम से रिलीज किया गया था।
3. “जुलई”, हिंदी में नाम डेंजरस खिलाडी
इस फिल्म जुलई को (2012) में रिलीज किया गया था यह एक तेलुगू एक्शन और कॉमेडी फिल्म थी जो कि त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा लिखि गई और निर्देशित की गई है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अल्लू अर्जुन को देखा गया था इस फिल्म का हिंदी नाम “डेंजरस खिलाडी” रखा गया था।
4. “बद्रीनाथ”, हिंदी में नाम संघर्ष और विजय
बद्रीनाथ को 2011 में रिलीज किया गया था और वी वी विनायक द्वारा इस फिल्म को निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, प्रकाश राज और अल्लू अर्जुन साथ दिखाई दिए थे। इस फिल्म का हिंदी नाम “संघर्ष और विजय” रखा गया था।खूबसूरती के मामले में दीपिका को टक्कर देती है KGF फिल्म में रॉकी भाई की खूबसूरत प्रेमिका श्रीनिधि!!
5. “बन्नी”, हिंदी में नाम बन्नी द हीरो
बन्नी को 2005 में रिलीज किया गया था और यह फिल्म एक तेलुगू एक्शन-मसाला फिल्म थी। अल्लू अर्जुन की यह फिल्म लगातार तीसरी बार बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में मुख्य अल्लू अर्जुन ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इस फिल्म का हिंदी नाम “बन्नी द हीरो” रखा गया था।