जानिए आज किस हाल में हैं फिल्म लगान में आमिर का अंत तक साथ निभाने वाले टीपू
लगान फिल्म तो हर किसी को याद होगी, अगर किसी ने फिल्म देखी नही भी होगी तो इस फिल्म के बारे में सुना तो जरूर ही होगा।
सुपरहिट फिल्म लगान में नन्हे टीपू का किरदार एक्टर अमीन गाजी ने निभाया था, और दर्शक उनकी मासूमियत और एक्टिंग के दीवाने हो गए थे।
और उस वक्त अमीन सर्फ 13 साल के थे। इस फिल्म में अमीन ने आमिर खान और ग्रेसी सिंह जैसे बड़े कलाकार के साथ काम किया था। आज भी लोगो के दिल में टीपू का किरदार बड़ा हुआ है। जानिए आज किस हाल में हैं लगान वाली अंग्रेज राजकुमारी एलिजाबेथ
लगान 2001 में रिलीज हुई थी और अब 21 साल बाद छोटे टीपू का रोल निभाने वाले अमीन गाजी बहुत बदल गए है।
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें देख कर उन्हे सब माचो मैन कहते है। हाल ही में अमीन ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी, को जमकर वायरल हो रही है।
इस पोस्ट में वो गुस्से से बात करते हुए नजर आ रहे हैं और उनका एक्सप्रेशन भी काफी तगड़ा है। उनके फैंस उनके इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे है और शेयर भी कर रहे है। जानिए अब किस हाल में आ चुके है मुन्ना भाई वाले दुबले पतले स्वामी जी
इस तस्वीर में हैं साफ साफ उनके काले घुंघराले बाल, गुस्से में लाल हुई आंखें और चढ़ी हुई नाक को देख सकते है।
अकेली इस तस्वीर से हम 21 साल में उनके एक्टिंग स्किल्स के इंप्रूवमेंट को देख सकते है। अमीन गाजी मुंबई में पैदा हुए थे और अपनी पढ़ाई भी उन्होंने मुंबई से ही पूरी की है।
अमीन ने अपने शुरुआती दिनों में बतौर चाइल्ड एक्टर काफी फिल्मों में काम किया है। लगान के बाद अमीन ने मातृभूमि: ए नेशन विदाउट विमेन, हंगामा, खेले हम जी जान से, जैसी कई सारी हिट फिल्मों में काम किया है।
अमीन ने पोगो चैनल पर भी एक शो में काम किया था, और ये शो लोगो को काफी पसंद भी आया था। आने वाले दिनों में अमीन गाजी फिल्म “हनक” में दिखाई देने वाले है, यह फिल्म गैंगस्टर विकास दुबे पर बन रही है।