जब जॉनी की पत्नी एम्बर ने अपने पति पर उनके प्राइवेट पार्ट में बोतल डालने का लगा दिया आरोप
हॉलिवुड के जाने माने स्टार कहे जाने वाले जॉनी डेप (Johnny Depp) और एंबर हर्ड (Amber Heard) के बीच चल रहा कोर्ट केस इन दिनों हर किसी के जुबान पर छाया हुआ है।
कोर्ट की सुनवाई में रोजाना पति पत्नी द्वारा बहुत ही अजीब और दिलचस्प खुलासे किए जा रहे हैं।
अब उनकी पत्नी ने जॉनी पर एक नया आरोप लगा है जिसके अनुसार उन्होंने घर के भीतर ही आकर पेशाब कर दिया था। इसके अलावा एंबर हर्ड पर भी यह आरोप लगा है कि उन्होंने जॉनी के बेड पर ही आकर पॉटी कर दी थी।
Read More: मोहम्मद शमी की पत्नी ने सिंदूर लगाकर शेयर की अपनी फोटो, फैंस पूछ रहे कर ली क्या दूसरी शादी?
हॉलिवुड के फेमस स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) और एंबर हर्ड (Amber Heard) के बीच की कानूनी लड़ाई (Johnny Depp Amber Heard Case) में अब रोज नए मोड़ ले रही है।
जॉनी द्वारा इन दिनो अपनी ही एक्स-वाइफ एंबर पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कर डाला है जिसकी सुनवाई वर्जीनिया के कोर्ट में ही की जा रही हैं।
इस सुनवाई के दौरान बहुत ही दुखभरे खुलासे हो रहे हैं जिनसे आप साफतौर पर अनुमान लगा सकते है कि उनके बीच का रिश्ता कितना ज्यादा खराब हो गया था।
सुनवाई के दौरान जॉनी पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही एक घर के भीतर पेशाब कर डाला था।
यह घटना साल 2015 की ही बताई जा रही है जब उनके द्वारा अपनी ही फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन: डेड मेन टेल्स नो टेल्स’ की शूटिंग की जा रही थी।
सुनवाई में डेप के उन दिनो के बॉडीगार्ड रहे मैल्कम कॉनोली के भी बयान दर्ज किए गए है। हालांकि मैल्कम ने कोर्ट को यह बताया है कि उन्होंने सिर्फ आवाज सुनी थी लेकिन जॉनी को घर के अंदर पेशाब करते हुए नहीं देखा था।
इसके अलावा कोर्ट में जॉनी डेप और एंबर हर्ड से जुड़ी हुई और भी कई सारी बातें कही गई थी।
एम्बर द्वारा जॉनी पर जली हुई बॉडी संग SEX करने का भी आरोप लगा है, इसके अलावा उन पर मात्र 21 साल की कीरा नाइटली को भी किस करने का आरोप लगाया गया था
एक समय कोर्ट में काफी ज्यादा हंसने वाली बात हो गई थी?
एंबर के वकील उनके बॉडीगार्ड मैल्कम से ही एक सवाल पूछ रहे थे और तभी एक बहुत ही अजीब स्थिति लोगो के सामने पैदा हो गई।
वकील ने मैल्कम पर दबाव डाल कर यह पूछने की कोशिश कि क्या उन्होंने पेशाब करते समय जॉनी का प्राइवेट पार्ट देखा हुआ था।
जवाब में मैल्कम ने ऐसा जवाब दे दिया था कि हर कोई हसने को मजबूर हो गया था, ‘अगर मैंने मिस्टर डेप का प्राइवेट पार्ट देखा भी होता तो मुझे जरूर ही याद होता।’
पर इसके बाद कोर्ट में Johnny Depp की एक्स-वाइफ Amber Heard ने अपने प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल घुसाने का आरोप लगाकर हर किसी को अपने कान बंद करने को मजबूर कर दिया।