Advertisement
TRENDING

जानिए अभिनेत्री जया बच्चन क्यों अपने जन्मदिन के दिन हो रही है कोर्ट में पेश

जया बच्चन बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और आज उनका जन्मदिन है। पर जया बच्चन इंटरनेट अपने जन्मदिन के लिए न वायरल होकर बल्कि एक और टॉपिक के लिए वायरल की जा रही, दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि जया बच्चन को उनके जन्मदिन के दिन ही कोर्ट में पेश होना पड़ेगा सूत्रों के अनुसार जया पर मध्य प्रदेश के भोपाल में पांच एकड़ जमीन के सौदा को लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा हुआ है।

यह सौदा एक करोड़ पांच लाख रुपये प्रति एकड़ पर ही तय किया गया था हालाँकि अब उन पर यह आरोप लग रहा है कि उन पर जमीन को के करार से मुकर जाने का आरोप लगा हुआ है। और यह आरोप भोपाल से बीजेपी के पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के बेटे अनुज डागा द्वारा कोर्ट में लगाया गया है।

Read moreखूबसूरती के मामले में दीपिका को टक्कर देती है KGF फिल्म में रॉकी भाई की खूबसूरत प्रेमिका श्रीनिधि!!

विधायक द्वारा दिए गए बयान के अनुसार जया बच्चन द्वारा एग्रीमेंट साइन होने के बाद इस जमीन की दो करोड़ रुपये प्रति एकड़ की कीमत मांगी थी और फिर इस करार खत्म को कर दिया था और अब ये मामला कोर्ट में जा चुका है। वहीं कोर्ट ने मामले को स्वीकार करते हुए जया बच्चन को कोर्ट में पेश करने का आदेश दे दिया है।

Read moreनींबू को रोज पानी में मिलाकर नहाने से है अनगिनत फायदे, जानिए मौजूद नींबू में सारे गुण

इस मामले में पीड़ित शख्स ने भी सामने आकर बयान दे दिया है कि पांच एकड़ वाली जमीन को बेचने का सौदा 19 मार्च को तय किया गया था और सौदा तय हो जाने के बाद जया बच्चन को को ट्रांजेक्शन का 20 फीसदी हिस्सा एडवांस के तौर पर दे दिया गया था और बाकी बचे पैसों को तीन महीने में उनको देने का कॉन्ट्रैक्ट किया गया था लेकिन अब उनके द्वारा इस जमीन को बेचने से इनकार किया जा रहा हैं और वह इस एग्रीमेंट को कैंसिल भी कर देना चाहती हैं।

Back to top button