खूंखार विलेन गेविन पैकार्ड की बेटी का टोंड फिगर युवाओं से लेकर बुड्ढों के मन में मचा रहा गुदगुदी….
बॉलीवुड में अनेकों विलेनों ने काम किया। कुछ विलेन को लोग उनके अपने नाम से नही बल्कि उनके द्वारा किए किरदार से जानते है।
ऐसे ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर खतरनाक विलेन गैविन पैकर्ड जी रहे है।
इन्होंने अपने अभिनय और फिटनेस के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई थी। इनके द्वारा निभाए गए किरदार को दर्शको का खूब प्रेम मिलता था।
इन्होने बॉलीवुड में सिर्फ नकरात्मक व्यक्तित्व वाले ही किरदार निभाए है, इनके द्वारा निभाए गए सारे किरदार लोगो के जहन में अभी भी जिंदा है।
बॉलीवुड में 90 के दशक में आई काफी फिल्मों में गैविन पैकर्ड ने काम किया है। सड़क, मोहरा, चमत्कार, तड़ीपार और ये है जलवा आदि इनकी प्रमुख फिल्मे थी।
बॉलीवुड के खूंखार विलनो में इनका औदा सफल रहा है यह एक अमेरिकी मूल के भारतीय अभिनेता थे यह एक विनिंग बॉडी बिल्डर है। इन्होंने सलमान और संजय दत्त के बॉडी बिल्डर्स को भी ट्रेंड किया है।
गैविन पैकर्ड की दो बेटियां भी है जोकि बड़ी ही खूबसूरत है इनका नाम एरिका पैकार्ड और केमिली कायला पैकार्ड है। आजकल इनकी बेटी एरिका पैकार्ड बड़ी ही सुर्खियो में बनी रहती है। खतरो के खिलाड़ी शो 12 में इन्होने प्रतिभागिता ली थी। लेकिन पहले हफ्ते में ही यह बाहर हो गई थी।
हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए ये काफी ट्रोल हुई है क्योंकि इन्होंने रणवीर के न्यूड फोटो पर अपने विचार रखे थे।
इनकी खूबसूरती के लोग दीवाने रहते है सोशल मीडिया पर इन्होने अपनी जबरदस्त फोटो अपलोड कर रखी है।
जिनको देखकर फैंस अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया देते रहते है यह एक आत्मनिर्भर लड़की है। यह अपनी फिटनेस और हेल्थ में काफी ध्यान देती है। सोशल मीडिया पर इनके अच्छे खासे फॉलोवर्स है।
अगर इनकेे वर्क फ्रंट की बात करेंें तो वह बहुत ही जल्द कई सारी वेब सीरीज और फिल्मों में दिखाई देने वाली हैं।