Advertisement
BOLLYWOOD

खूबसूरती के मामले में बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती है मोहनीश बहल की बेटी

नूतन अपने दौर की सबसे कामयाब अभिनेत्री थी। नूतन ke बेटा मोहनीश बहल ने भी बड़े पर्दे पर बड़ी पहचान बनाई है।

फिल्मों के अलावा इन्होंने टीवी सीरियल में भी काम किया है।मोहनीश बहल की चुनिंदा फिल्मों में हम साथ साथ हैं और हम आपके है कौन में अभिनय किया था।

  अधिकतर लोगो को पता होगा कि मोहनीश बहल और सलमान खान एक दूसरे के पक्के दोस्त है। वही बॉलीवुड के दबंग खान ने मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन को फिल्मों अभिनय करने का मौका दिया था।

प्रनूतन का अभिनय लोगो ने काफी पसंद आया। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा धमाल नही कर सकी।

बड़े पर्दे पर मोहनीश बहल की इमेज बेहद सीधे साधे अभिनेता की है। एक्टिंग के बदौलत इन्होंने अपनी एक पहचान बनाई है।

लेकिन उनकी बेटी प्रनूतन काफी ग्लैमरस और बोल्ड है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेत्री की ग्लैमरस फोटो अक्सर देखने को मिलती है। प्रनूतन की पोस्ट वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता।

प्रनूतन के फिल्मी प्रोजेक्ट

प्रनूतन ने फिल्म नोटबुक के अलावा और भी फिल्मी प्रोजेक्ट को अपने हाथ में लिया है। ये अपारशक्ति खुराना के साथ फिल्म हेलमेट में भी नजर आई थी।

अधिकांश फिल्मों में इनके दिलकश लुक और अभिनय की खूब चर्चा की जाती है। बड़े पर्दे पर अदाकारा के लुक से लेकर अभिनय के काफी चर्चे होते है।

प्रनूतन कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी पाने के लिए काफी संघर्ष कर रही है। अभिनेत्री आए दिन अपने ग्लैमरस और बोल्ड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में होती है।

वही आप तो इससे बखूबी रूप से वाकिफ होगे कि प्रनूतन बॉलीवुड की जानी- मानी अभिनेत्री नूतन की पोती है। उस दौर में नूतन के लाखो प्रशंसक थे। इन्होंने राज कपूर के साथ एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pranutan Bahl (@pranutan)


अभिनेत्री अपने फैंस से ऑनलाइन बात करना बहुत ही ज्यादा पसंद करती है और उनके लिए ही रोज ना रोज वीडियो और फोटोज वायरल करती रहती है।

Back to top button