खूबसूरती के मामले में उर्वशी सुष्मिता को मात देती हैं प्राण की बेटी
बॉलीवुड बहुत ही बेहतरीन इंडस्ट्री है। इस इंडस्ट्री ने बहुत से कलाकारों को संवारा है। इसी क्रम में पिछले सदी के कलाकारों में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे अभिनेताओं के नाम तो सभी याद होंगे।
लेकिन आप लोगों में यह बहुत कम ही लोगों को याद होगा कि पिछले सदी की फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले प्राण कितने ज्यादा लोकप्रिय और शानदार कलाकार थे।
आज के लोगों में बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि यह उस समय के बहुत महंगे कलाकारों में एक थे।
इनकी फीस बाकी के कलाकारों से हमेशा ज्यादा रहती थी। उनकी शानदार अदाकारी और जबरदस्त आवाज के लोग दीवाने थे।
उनकी बहुत सी फिल्मों ने पर्दे पर धूम मचाकर रख दी थी। उनके विलेन के रोल को बहुत सराहना मिलती रहती थी।
प्राण जी की एक बेहद ख़ूबसूरत बेटी भी है। जो आज कल इंटरनेट पर काफी ज्यादा ट्रेडिंग पर है।
आपको बता दे कि अभिनेता प्राण की तीन बच्चे थे, जिसमे से एक बेटी भी थी जिसका नाम पिंकी सिकंद है, जो दिखने में काफी ज्यादा ख़ूबसूरत है।
पिंकी सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई पोस्ट डालती रहती है वह अपने फैंस के लिए समय समय पर तस्वीरे और वीडियो शेयर करती रहती है।
पिंकी सिकंद ने अपनी शादी विख्यात बिजनेसमैन विजय भल्ला से रचाई है। पिंकी अपने इस शादी शुदा जिंदगी से काफी खुश है।
वह बॉलीवुड में कोई खास रुचि नहीं रखती है लेकिन वह आपने पिताजी के कामों की हमेशा तारीफ करतीी है।
प्राण जी की मृत्यु वर्ष 2013 में हुई थी उनकी मृत्यु से फिल्मी जगत को बड़ा आघात हुआ था पूरा बॉलीवुड शोक मे डूब गया था प्राण जी को श्रंधाजलि देने के लिए बॉलीवुड की बडी बडी हस्तियां शामिल हुई थी।
अगर इनके बाकी की फैमिली की बात करें तो वह लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं है।