Advertisement
BOLLYWOOD

खूबसूरती के मामले में उर्वशी रौतेला जैसी बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं रजाक खान की बेटी

बॉलीवुड के जाने – माने कॉमेडियन और विलन के रूप में जाने जाने वाले अभिनेता रज़ाक खान से तो आप सभी परिचित होंगे।

इनकी तीन बेटियां है जिनमे से रज़ाक खान की बड़ी बेटी मिश्कत खान काफी खूबसूरत है और ये सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है।

सोशल मीडिया पर इनकी पोस्ट वायरल होते जरा भी समय नहीं लगता। दरअसल मिश्कत खान की पोस्ट को देखकर लोग तरह तरह के रिएक्शन भेज रहे है।

रजाक खान की बेटी देखने में गजब की खूबसूरत है।इन्होंने बॉलीवुड में एक बढ़कर एक फिल्मे की है।

   जिनमे से चुनिंदा का जिक्र करे तो ‘अंखियों से गोली मारे’, ‘दुबई रिटर्न’, ‘जरूरत’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘बादशाह’, ‘इश्क’ जैसी कई हिट फिल्में शामिल है।

फिल्मों में इनको अक्सर कॉमेडी और विलन के किरदार निभाने को मिलते है।ये अपने हर फिल्म से काफी सुर्खियां बटोरते है।

फैंस इनके अभिनय के दीवाने है।अभिनेता की तीन बेटियां है। हाल में हो इनकी बड़ी बेटी मिश्कत खान की तस्वीर पिता साथ वायरल हो रही है।

रज़ाक खान की बड़ी बेटी मिश्कत खान भी अपने पिता की तरह लाइमलाइट में बनी रहती है। मिश्कत खान को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना काफी पसंद है। इन्हे जानवरो से बेहद लगाव है।

ये अपनी फिटनेस से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर करती रहती है।रज़ाक खान के साथ उनकी बेटी मिश्कत खान की फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।

हाल की पोस्ट को देखकर फैंस का अलग – अलग रिएक्शन देखने को मिल रहा। एक फैंस ने लिखा कि भरोसा नही हो रहा है कि आज के दौर में पिता और बेटी के बीच इतनी अच्छी बॉन्डिंग है।

वही एक अन्य यूजर्स का लिखना था कि एक दूसरे के प्रति प्यार और रिस्पेक्ट देखकर काफी इंस्पायरिंग लगा ।किसी का लिखना था सर आप का अभिनय आज भी याद आता है।

Back to top button