विनोद मेहरा की बेटी की यह तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे उनकी खूबसूरती के कायल
विनोद मेहरा एक ऐसा नाम जिसने अपने जमाने में खूब सोहरत बटोरी।आपको बता दे कि विनोद मेहरा की मृत्यु बहुत ही छोटी उम्र में हो गयी थी मगर जितने साल उन्होंने काम किया बहुत नाम कमाया।
Read More:पहली पत्नी के छोड़ देने के बाद से दिनेश कार्तिक का हो गया था यह हाल, बोले एक बार तो शराब…..
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उनकी मृत्यु पैतालिश साल की उम्र में हो गयी थी मगर इन्ही सालो में विनोद मेहरा लगभग सौ फिल्मों में काम कर चुके थे।
विनोद मेहरा ने 1950 से अपना कैरियर शुरू किया था उस वक्त अभिनेता बच्चे का किरदार निभाया करते थे।1971 से अभिनेता ने मूवीज में एडल्ट का किरदार निभाना शुरू किया था।
आपको बता दे कि विनोद मेहरा मूवी गुरुदेव के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दोनो ही थे ।अभिनेता की मृत्यु के तीन साल बाद उनकी फिल्म गुरुदेव रिलीज हुई थी।
आपको बता दे कि विनोद मेहरा ने चार शादियाँ की थी।अभिनेत्री रेखा भी उन चारों में से एक है ऐसा लोगो का कहना है।मगर 2004 में सिमी अग्रवाल के साथ हुए टेलीविज़न इंटरव्यू के दौरान रेखा ने इस बात से इनकार कर दिया था ।
विनोद मेहरा की पहली शादी उनकी माँ ने मीरा ब्रॉका से करवाई थी मगर शादी के तुरंत बाद विनोद मेहरा को हार्ट अटैक आया जिस वजह से यह शादी सफल नही हो पाई।
रिकवर होने के बाद अभिनेता ने बिंदिया गोस्वामी से शादी कर ली मगर यह शादी भी नही चल पाई इसके बाद अभिनेता ने किरण से शादी की जिससे उन्हें दो बच्चे हुए,सोनिया और रोहन ।
आईये आज हम आपको विनोद मेहरा की बेटी सोनिया मेहरा के बारे में बताते है जो कि दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है।
सोनिया जब दो साल की थी तभी अभिनेता की मृत्यु हो गयी थी उस वक्त किरण अपने बच्चो को साथ लेकर अपने माँ पिताजी के पास केन्या आ गयी थी।
सोनिया ने मोम्बासा में मोम्बासा अकादमी में भाग लिया और अपनी पढ़ाई पूरी लंदन से किया।
Read More:खूबसूरती के मामले में प्रियंका चोपड़ा को टक्कर देती है वरुण धवन की पत्नी
सोनिया ने लंदन एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामेटिक आर्ट एक्टिंग एग्जामिनेशन में ऑनर्स के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
सोनिया मेहरा एक मैं और एक तू, रागिनी एमएमएस 2 जैसी फिल्में कर चुकी है।मगर उन्हें वह पहचान नही मिली जिसकी उन्हें चाह थी इसलिए अभी वह फ़िल्म इंडस्ट्री से दूर है।