अफेयर की वजह से लोकप्रियता बटोर रही सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी की फोटोज हो रही वायरल
मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में सुष्मिता चर्चा का विषय बानी हुई हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के फाउंडर ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके अपने और सुष्मिता के रिश्ते का खुलासा किया है।
सुष्मिता के फैंस यह खबर सुनकर काफी शॉक्ड हैं। ललित मोदी और सुष्मिता सेन मालदीव में छुट्टियां मन रहे थे जब उन्होंने यह घोषणा की। इन्ही खबरों के बीच सुष्मिता की बेटियों की भी तस्वीर वायरल हो रही है।
सुष्मिता सेन ने रिमी सेन को सन 2000 में गोद लिया थाl वहीं उन्होंने अलीशा को सन 2010 में गोद लिया है। हाल ही में दोनों बच्चों का जन्मदिन भी थाl रिनी 22 वर्ष की हो गई है। वहीं पिछले महीने अलीशा का 12 वां जन्मदिन था।
इस अवसर पर सुष्मिता सेन ने एक वीडियो क्लिप भी शेयर की थी। साथ ही उन्होंने अलीशा को जन्मदिन की बधाई भी दी थी। सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में रिमी सेन और अलीशा सेन नजर आ रही हैं।
दोनों बहनों ने एक-दूसरे को गले लगा रखा है। वहीं सुष्मिता सेन तस्वीरें खींचती नजर आ रही है।सुष्मिता सेन ने अपनी दोनों बेटियों के साथ एक झलक भी दी है।
आपको बता दें कि सुष्मिता ने 1994 में फेमा मिस इंडिया का ख़िताब जीता था और मिस यूनिवर्स में इंडिया को रिप्रेजेंट करके यह ख़िताब भी जीता था। यह उपलब्धि हांसिल करने वाली सुष्मिता पहली भारतीय महिला थी।
सुष्मिता ने इसके बाद बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री कि थी और कई सालों तक अलग अलग दिलमों में काम किया। 2020 में उन्होंने हॉटस्टार कि वेब सीरीज आर्या से अपना ओटीटी डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
सुष्मिता ने इस वेब सीरीज के दूसरे भाग कि शूटिंग पूरी कर ली है। इसमें उनके साथ चंद्रचूड़ सिंह और नमिता दास भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।