जानिए शो के एक एपिसोड के लिए कितने लाख रुपए चार्ज करती है, आपकी अनुपमा
स्टार प्लस के धारावाहिक ‘अनुपमा’ की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। अनुपमा को घर घर में देखा जाता है। सीरियल में दिखाई गयी एक महिला की लड़ाई को लोगों ने काफी सराहा है। महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को उठाने वाला यह धारावाहिक लोगों की उम्मीद पर खरा उतरता नज़र आता है। इसमें काम करने वाले कलाकारों ने भी सभी किरदारों को बखूबी निभाया है। इसके अभी किरदारों को विशेषकर मुख्या किरदार अनुपमा को लोगों से बहुत प्यार मिला है। आज हम बात करने वाले हैं की इन किरदारों को निखारने वाले अभिनेता और अभिनत्री आखिर कितनी फीस लेते हैं।
अनुपमा में किंजल का करदार निभाने वाली निधि शाह को एक एपिसोड के 32 हज़ार रूपए मिलते हैं। वही काव्य का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा को एक एपिसोड के 30 हज़ार रूपए मिलते हैं।काव्य वनराज की लव इंटरेस्ट के ताऊपर नज़र आती हैं। अनुपमा की समधन राखी दवे का किरदार निभाने वाली तस्नीम शेख को एक एपिसोड के 26 हज़ार रूपए मिलते हैं। वनराज और अनुपमा के छोटे बेटे समर एक एपिसोड के 35000 रूपए और बेटी पाखी लगभग 27000 रूपए लेती हैं।
अब बात करते है मुख्या किरदारों की। वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडेय एक एपिसोड का 50000 रूपए लेते हैं। वही रुपाली गांगुली जो की अनुपमा का रोल अदा करती हैं भारतीय टीवी जगत की जानी मानी अदाकारा हैं उनकी लोकप्रियता भी बहुत है शायद यही रीज़न है की उन्हें सुधांशु पांडेय से भी ज़्यादा फीस मिलती है रुपाली एक एपिसोड का 60000 रूपए चार्ज करती हैं।
अनुपमा को टीआरपी के मामले में बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। ऑन एयर होने के कुछ समय में ही यह सीरियल खूब प्रसिद्द हो गया था। अनुपमा के किरदार की सरलता और नज़रिये ने सभी को प्रभावित किया। और इसे बखूबी पेश करने का श्रेय जाता है रुपाली गांगुली को जिन्होंने अपनी मेहनत से इस किरदार को लोकप्रिय बनाया।