Advertisement
BOLLYWOOD

इस स्कूल में पढ़ते है आपके पसंदीदा बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे, साल की फीस सुन उड़ जाएंगे आपके होश

आज के जीवन में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है।पहले के समय में और आज के समय में अगर तुलना करेंगे तो शिक्षा का स्तर बहुत अधिक बढ़ गया है।

आज हर माता पिता अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहता है और इसके लिए वो अच्छे से अच्छा प्रयास करते है।

बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर मां बाप आज जागरूक है। फिर चाहे वो एक गरीब का बच्चा हो या अमीर का।

उसी तर्ज पर बॉलीवुड स्टार्स भी अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दे रहे है आजकल जितने भी सेलिब्रिटीज के बच्चे है वो सभी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते है।

मुंबई शहर में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की गिनती देश के सबसे महंगे और बेहतर स्कूलों में की जाती है।

स्कूल कीी फाउंडर नीता अंबानी जी है और वही स्कूल की को–फाउंडर ईशा अंबानी जी है स्कूल की स्थापना 2003 में हुई थी।


स्कूल में अगर सुविधाओ की बात करे तो दुनियाभर में धीरू भाई अंबानी स्कूल विख्यात है। स्कूल में ऑडोटोरिम, डांस रूम, योगा रूम, प्ले ग्राउंड, लर्निंग सेंटर, आर्ट रूम, प्रेयर हॉल, मनोरंजन रूम,कंप्यूटर रूम, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी आदि सभी तरह की सुविधाएं अच्छे स्तर पर मिलती है।

हर मां बाप अपने बच्चे को इनके स्कूल में पढ़ाना चाहते है। लेकिन सबके सपने साकार नही होते और इसकी वजह है स्कूल की इतनी महंगी फीस।

मीडिया के अनुसार धीरूभाई अंबानी के स्कूल की एल के जी से लेकर आठवी क्लास तक की फीस 1 लाख 85 हजार तक है यही फीस 9वी क्लास से 2 से 2.5 लाख तक की फीस वसूली जाती है।

आप इन आंकड़ों से साफ तौर पर अंदाजा लगा सकते हैं कि इन विद्यालयों में आम नागरिक के बच्चों का पढ़ना कितना ज्यादा मुश्किल है।

धीरूभाई अंबानी स्कूल में ऐश्वर्या अभिषेक की बेटी आराध्या, शाहरुख के बच्चे, सचिन के बच्चे, अक्षय कुमार के बच्चे और हर एक बड़े सेलिब्रेटिज के बच्चे यहां अच्छी सुविधाओ के साथ पढ़ाई करते है।

Back to top button