अगर आप साउथ की मूवीज को देखना पसंद करते है तो आपने जरूर कभी न कभी टीवी पर प्रसारित होने वाली अनजाने में एस एस राजमौली की काफी मूवीज देखी होगी।लेकिन आपने उन फिल्मों के निर्देशक के नाम को नजरंदाज कर दिया होगा, आज इसी क्रम में हम अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने एस एस राजमौली की बाहुबली और RRR के अलावा उन फिल्मों का जिक्र करेगे जो कि बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा चुकी है।
साउथ इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता ने अपने जीवन में काफी धमाकेदार एक्टिंग की है, राम चरण की बेहद प्रसिद्ध फिल्म ‘मगधीरा’ राजामौली की सुपरहिट फिल्म में से एक कही जाती है जिसे आप एम.एक्स प्लेयर और यूट्यूब पर एक दम मुफ्त में देख सकते हैं.
राजामौली की फिल्म EEGA को भी उनकी सबसे फेमस फिल्मों में से एक कहा जाता है जिसे लोगो द्वारा आज भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता हैं. इस फिल्म को सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर कई भाषाओं के साथ रिलीज़ किया गया था. हिंदी में इस फिल्म का नाम ‘मक्खी’ रखा गया है .यह फिल्म आप डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर बहुत ही ज्यादा आसानी के साथ देख सकते हैं.
साउथ अभिनेता रवि तेजा और अनुष्का शेट्टी स्टार कास्ट वाली फिल्म VIKRAMARKUDU भी उस समय की सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्म कही जाती है, बॉलीवुड की अक्षय कुमार की फिल्म विक्रम राठौर भी इसी फिल्म की रीमेक बताई जाती है, इस फिल्म को आज भी आप जी5 , डिज़्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब पर एक दम मुफ्त में देख सकते हैं.
RRR फिल्म में अपने अभिनय से नाम कमाने वाले जूनियर एनटीआर स्टार कास्ट वाली फिल्म YAMADONGA भी उनकी काफी ज्यादा लोकप्रिय फिल्म कही जाती है, आप इस फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर एक दम आसानी से देख सकते हैं.
इन दिनों निर्देशक एस.एस राजामौली द्वारा बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ से पर्दे पर खूब तबाही मचाई गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन में दुनियाभर में लगभग 223 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था और अब तक यह फिल्म 5 दिन में 500 करोड़ से ज्यादा के रुपए एसएस राजमौली की झोली में डाल चुकी है, और ये सिलसिला अब भी एक दम से जारी बना हुआ है.