फिल्म केजीएफ 2 में अधीरा के लिए संजय दत्त से पहले इस अभिनेता को किया गया था पसंद
बॉलीवुड जगत के मशहूर अभिनेता संजय दत्त के बारे मे तो सभी जानते ही है। संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत ही टैलेंटेड और एक्सपीरीएनसड एक्टर में से एक है।संजय दत्त ने अपने अभिनय से सभी लोगो को अपना दीवाना बना लिया है।
बता दे कि संजय दत्त के माता पिता दोनो ही जाने माने अभिनेता और अभिनेत्री थे।
अभिनेता वर्षो से फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और अब तक यह क़ई हिट फिल्म्स दे चुके हैं। अभिनेता की एक्टिंग स्किल बहुत ही ज्यादा अच्छी है जिससे वह सभी दर्शको को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं।फैंस इन्हें संजू बाबा के नाम से भी पुकारते है।खूबसूरती के मामले में किसी राजमहल से कम नहीं है KGF के रॉकी का आलीशान घर
आपको बता दी कि दूर से तो सभी अभिनेता की ज़िंदगी हमे खुशहाल दिखती है मगर यहाँ तक पहुँचने के लिए उन्हें बहुत सारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
संजय दत्त ने भी अपने करियर में ,अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत सारी कठिनाईयां देखी है उन सब से उभकर वह आज इस मुकाम पर पहुँच पाए हैं।
संजय दत्त के बात चीत,बोलने का तरीका बाकी सभी से थोड़ा अलग है साथ ही उनके चलने का भी अंदाज़ थोड़ा अलग है।सभी फैंस उनके इन्ही चीज़ों पर फिदा है।क़ई फैंस तो उन्हें कॉपी भी करते हैं बिल्कुल उन जैसा चलना बोलना आदि। बता दे कि अभिनेता ने अपनी सबसे पहली एक्टिंग डेब्यू 1981 में फ़िल्म रॉकी से की है जो कि उनके पिताजी ने खुद डायरेक्ट किया था।
अभिनेता की यह फ़िल्म बहुत ही ज्यादा लोगो को पसन्द आयी थी और इसके बाद से ही उनकी फैन फ़ॉलोविंग बढ़ी थी।इसके बाद संजय दत्त ने ढेरो मूवीज में काम किया जैसे विधाता ईमानदार जीते हैं, शान से झलक, ताकतवर और थानेदार ।सभी मूवीज में काम करने के बाद धीरे धीरे उनके बहुत फैंस बनने लगे दर्शको को उनका काम पंसद आने लगा।खूबसूरती के मामले में दीपिका को टक्कर देती है KGF फिल्म में रॉकी भाई की खूबसूरत प्रेमिका श्रीनिधि!!
मगर जिस तरह की पहचान उन्हें मिलनी चाहिए थी वह उन्हें नही मिल पा रही थी तभी संजय दत्त को सुभाष घई की फ़िल्म खलनायक मिली ।इस फ़िल्म में अभिनेता ने बल्लू का किरदार निभाया और इस मूवी के बाद उन्हें असली पहचान मिलनी शुरू हुई। अभिनेता की उम्र लगभग 62 साल हो चुकी है।एक इंटरव्यू में संजय दत्त कहते हैं कि उन्होंने इन तीस से चलिश साल के कैरियर मे बहुत कुछ सीखा है इसी वजह से वह कोई भी किरादर अच्छे से निभा लेते हैं।
आईये आपको बताते हैं अभिनेता कौन सी नई मूवी के साथ दर्शको का दिल चुराने आ रहे हैं। खबर के मुताबिक संजू बाबा आने वाली फिल्म केजीएफ 2 में एक विलन का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।सभी फैंस केजीएफ मूवी के बाद से ही बहुत खुश हैं और अब सभी केजीएफ 2 का इंतज़ार कर रहे हैं ।आपको बता दे कि केजीएफ 2 चौदह अप्रैल को सिनेमा घरों में आने वाली है
।