Advertisement
TV NEWS

विनोद खन्ना और फिरोज खान ने एक ही दिन ली थी आखिरी सांस, दोस्ती की मिसाल थे दोनो

बॉलीवुड में आपने बहुत सारी दोस्ती की कहानियां सुनी होंगी। हालांकि बॉलीवुड अभिनेताओं की बॉन्डिंग के लिए ही फेमस है। कई अभिनेता सिर्फ अपनी बॉन्डिंग की वजह से जाने जाते है, और उन्ही में से एक है विनोद खन्ना और फिरोज खान।

ये दोनों अभिनेता एक दूसरे के बहुत करीबी थे। दोनो की दोस्ती बेहद ही गहरी थी, वैसे ये बात बहुत कम लोगो को ही पता होगी लेकिन दोनो के दोस्ती की मिसालें दी जाती थी।

दोनो की दोस्ती इतनी गहरी थी कि दोनो के निधन की तारीख बिलकुल एक थी और तो और दोनो ने एक ही साल में अपनी बीवियों को तलाक भी दिया था।

जानिए अमिताभ बच्चन द्वारा रिजेक्ट की गई किस फिल्म ने विनोद खन्ना को बना दिया था रातों रात सुपरस्टार

दोनों के बीच की दोस्ती 1976 में आई फिल्म “शंकर शंभू” के सेट पर शुरू हुई थी। इसके बाद दोनो ने फिल्म कुर्बानी और फिल्म दयावान में एक साथ काम किया था।

दोनों ही फिल्मों में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फिरोज खान थे। फिरोज खान का निधन 27 अप्रैल 2009 को हुआ था और उसके 8 साल बाद विनोद खन्ना ने भी 27 अप्रैल 2017 को सबको अलविदा कह दिया।

हालांकि इस इत्तेफाक से हर कोई हैरान था और हर कोई यही सोच रहा था की आखिर ये कैसे हो सकता है।

लेकिन बात सिर्फ यहां तक की ही नही है, बल्कि दोनों अभिनेताओ ने एक ही साल में अपनी पत्नियों कोतलाक भी दे दिया था।

अपने पिता के दम पर दर्जनों फिल्म हासिल करने के बावजूद उनके बेटे बॉक्स ऑफिस पर रहे नाकाम

विनोद खन्ना ने साल 1971 में गीतांजलि से शादी रचाई थी। और इस शादी से उनको दो बेटे भी हुए थे जिनका नाम अक्षय और राहुल हैं, जो बॉलीवुड के सबसे जाने-माने एक्टर है।

विनोद खन्ना ने इस शादी को14 सालों तक निभाया लेकिन फिर साल 1985 में उन्होंने अपनी पत्नी गीतांजलि से सबकी सहमति से तलाक ले लिया। और तो और फिरोज खान ने भी इसी साल अपनी पत्नी सुंदरी से तलाक लिया था।

तलाक के बाद विनोद खन्ना भी बिलकुल टूट से गए थे इसीलिए उन्होंने सब छोड़ कर अमेरिका में ओशो आश्रम में रहने का फैसला ले लिया लेकिन 5 साल बाद फिरोज खान ने उनकी फिल्म दयावान से बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापसी करवाई।

आज भी फिरोज खान और विनोद खन्ना की दोस्ती की मिशाल बॉलीवुड में दी जाती है, यहां तक की दोनो को ही कैंसर था और दोनो के मौत की वजह भी यही बनी थी।

 

Back to top button