Advertisement
TRENDING

हॉटनेस के मामले में ऐश्वर्या को टक्कर देती है तारक मेहता वाले बाघा की बीवी

टीवी जगत में दर्शकों की मनपसंदीदा सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा और जेठा के नौकर बाघा के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे। यह सीरियल क़ई सालो से दर्शकों का चहिता शो बना हुआ है। इस सीरियल में हम क़ई करिदार देखते है जिनमे से एक बाघा का किरदार भी है जिससे आप सभी भलीभाँति अवगत होंगे।

बाघा जेठा लाल की दुकान पर काम करता है और अक्सर इनदोनो की मनोरंजक नोक झोंक हमे देखने को मिलती है ।बाघा का वास्तविक नाम तन्मय वैकारिया है आईये आज हम तन्मय वैकारिया के निजी जीवन के बारे में जानते हैं।खूबसूरती के मामले में प्रियंका चोपड़ा को टक्कर देती है टाइगर श्रॉफ की बहन,आप भी देखे तस्वीरे

तन्मय वैकारिया का पूरा नाम तन्मय आंनद वैकारिया है।पेशे से वह एक्टर और कॉमेडियन है और वह गुजरात के रहने वाले हैं।नागिनदास खंदवाला कॉलेज से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है। आपको बता दे कि जैसा शो में दिखाया जा रहा है कि तन्मय वैकारिया शादीशुदा नही है औऱ वह बावरी के प्रेम में डूबे हुए हैं असल जिंदगी में ऐसा कुछ भी नही है,तन्मय वैकारिया की शादी हो चुकी है और साथ ही उन्हें दो बच्चे भी है।ऐश्वर्या राय की ये सारी हॉट फोटो देख आप भी हो जाएंगे उनकी खूबसूरती के दीवाने

तन्मय की पत्नी का नाम मित्सु है और उनकी बेटी का नाम विष्टि तथा बेटे का नाम जीशान है। सोशल मीडिया पर भी तन्मय एक्टिव नज़र आते है हाल ही में उन्होंने अपने दोनों बच्चो के साथ एक पिक शेयर किया है।तन्मय वैकारिया के सोशल मीडिया एकाउंट पर एक लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स है।

आपको बता दे कि तन्मय तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा सीरियल ढूँढते रह जाओगे में भी नज़र आ चुके हैं। साथ ही 2017 में तन्मय एक गुजराती मूवी समय चक्र टाइम स्लॉट में भी नज़र आ चुके हैं।

बाघा का किरदार निभाने के बाद ही तन्मय वैकारिया को सभी घरों में जाना जाने लगा इसलिए हम ये कह सकते हैं कि तमन्य वैकारियाका सबसे प्रभावशाली किरदार बाघा का है। इस सीरियल को बच्चे से लेकर बूढ़े तक पंसद करते हैं और सभी इसे बहुत रुचि से देखते है।

Back to top button