Advertisement
BOLLYWOOD

जानिए वो किस्सा जब एकता कूपर हो गई थी, मीडिया को पोज देते वक्त किडनैप

हाल ही में मशहूर टीवी क्वीन एकता कपूर को दिन दहाड़े किडनैप कर लिया गया था। इस बात से सभी हैरान थे।आपको बता दे कि एकता कपूर बालाजी ऑफिस के बाहर खड़ी थी और पैपराज़ी को फ़ोटो के लिए पोज़ दे रही थी तभी कुछ नकाबपोश बदमाशों ने घेर एकता कपूर को घेर लिया ।

Read More:खूबसूरती के मामले में रेखा को मात देती है मिथुन चक्रवर्ती की तीसरी पत्नी

यही नही सभी गुंडों ने एकता कपुर को बंदूक दिखाकर डराया और धमकाया भी इसके बाद सभी बदमाशो वहाँ खड़े फोटोग्राफर्स को भी डराने धमकाने की कोशिश करते नज़र आये।

एक वीडियो सामने आया है जिसमे हम देख सकते है कि कैसे गुंडे एकता कपुर को डरा रहे हैं ।अचानक यह सब देख एकता कपुर कुछ समझ नही पाती है मगर गुंडे लगातार उन्हें गाड़ी में बिठाने की कोशश कर रहे थे।

एकता कपूर तो यह भी कह देती है कि मैं इन्हें नही जानती मगर फिर भी कोई उनकी बात नही सुनता है और उन्हें गाड़ी में बैठने को कहता है।

लाख मना करने के बाद जब गुंडे नही मानते है तब डर के मारे एकता कपुर गाड़ी में बैठ जाती है जैसे ही एकता गाड़ी में बैठती है गुंडे उन्हें लेकर भाग जाते है।

यह सब देख किसी को विश्वास नही होता है लेकिन आपको बता दे कि यह चिंता करने वाली बात नही है क्योंकि यह वीडियो सोची समझी प्लानिंग के साथ रिकॉर्ड किया गया था और इसमे एकता कपूर की भी सहमति थी ।आपको बता दे कि यह वीडियो एकता कपुर के शो लॉक अप के प्रमोशन के लिए सूट किया गया था।

यह वीडियो देख लगातार लोगो की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी ।क़ई लोगो ने कमेंट्स किया और अपनी राय दी।एकता कपूर का यह शो रियलिटी शो होगा और यह 27 फरवरी से ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रकाशित होने वाला है और यह एम एक्स प्लेयर के साथ साथ आल्ट बालाजी पे दिखाई जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

इस शो में कंगना रनौत भी नज़र आएंगी और इस शो का थीम जेल रहेगा जहां पार्टिसिपेंट बंदी के रूप में रहेंगे ।

Back to top button