Advertisement
BOLLYWOOD

जानिए कौन है RAGNAR LOTHBROK? जिनसे प्रभावित है केजीएफ के अधीरा का किरदार

फिल्म केजीएफ 2, 14 अप्रैल को पूरे भारत में रिलीज हो चुकी है और यह फिल्म यश और  अधीरा के दमदार किरदार  की वजह से बहुत ही ज्यादा धमाकेदार तरीके से अपनी कमाई कर रही है। रिपोर्ट के माने तो इस फिल्म ने 1 दिन में 159 करोड रुपए कमा लिए हैं। इस फिल्म में यश के अलावा अधीरा का किरदार काफी ज्यादा लोकप्रियता बटोर रहा है।

इस फिल्म में अधीरा के किरदार को संजय दत्त द्वारा निभाया गया था और फिल्म के रिलीज होने के 2 महीने पहले ही इस फिल्म में यूज किए गए संजय दत्त के लुक की फोटो शेयर की गई थी। जिसे देखकर हर कोई यही कह रहा था कि यह लुक तो पूरी तरह रायग्नर लोथब्रोक के लुक से मैच खाता है।

पर आखिर कौन है रायग्नर लोथब्रोक जिनसे अधीरा का किरदार इतना ज्यादा प्रभावित है। बता दें Ragnar और कोई नही बल्कि हॉलीवुड की जानी-मानी सीरीज वाइकिंग्स का लीड रोल प्ले करने वाला किरदार था।खूबसूरती के मामले में किसी राजमहल से कम नहीं है KGF के रॉकी का आलीशान घर

बता दें वाइकिंग वेब सीरीज को हॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध वेब सीरीजों में से एक माना जाता है। इस वेब सीरीज की अब तक कुल 6 सीजन आए थे और सभी के सभी पूरी तरह हिट साबित हुए थे। इस फिल्म में वाइकिंग लोगों के जीवन की कहानी दिखाई गई थी और इस वेब सीरीज में शुरू के 4 सीजन में Ragnar ने अपने अभिनय से दर्शकों का बहुत दिल जीता था खैर Ragnar का किरदार travis fimmel द्वारा निभाया गया था और उनको इस वेब सीरीज में किरदार निभाने के लिए काफी ज्यादा अवॉर्ड भी मिले थे।खूबसूरती के मामले में दीपिका को टक्कर देती है KGF फिल्म में रॉकी भाई की खूबसूरत प्रेमिका श्रीनिधि!!

                  

आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस वेब सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.5 से ज्यादा की है और यह वेब सीरीज गेम आफ थ्रोंस को एक्शन और स्टोरी के मामले में काफी हद तक टक्कर देती है ।आज भी कुछ फैंस वाइकिंग्स वर्सेस गेम ऑफ थ्रोंस की बहस करते हुए दिखाई दे जाते हैं फिल्म केजीएफ 2 के निर्माता ने भी यह माना है कि अधीरा का किरदार वाइकिंग से ही लिया गया है।

Back to top button