Advertisement
TRENDING

पति के मरने के 11 महीने बाद हुआ बच्चे को जन्म, महिला के अनुसार मृत पति ही है असली पिता

देश के तेलंगाना राज्य के मंचेरियल शहर की ही रहने वाली एक महिला ने अभी हाल ही में अपने पति की मौत हो जाने के 11 महीने बाद अपने बच्चे को जन्म दिया है. हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित हुई एक खबर के अनुसार, वह ऐसा मृत पति के जमे हुए भ्रूण का उपयोग करके ही अपने बच्चे को जन्म दे पाई है.

ऐसा करने के लिए महिला द्वारा आईवीएफ (IVF) तकनीक का सहारा लिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कोरोना की दूसरी लहर में महिला ने अपने पति को खो दिया था.

Read more:खूबसूरती के मामले में दीपिका को टक्कर देती है KGF फिल्म में रॉकी भाई की खूबसूरत प्रेमिका श्रीनिधि!!

और रिपोर्ट के मुताबिक, महिला उन दिनों कुछ शारीरिक कमियों की वजह से मां नही बन पा रही थी और उसने अपने पति के साथ बातचीत करके IVF के जरिए ही बच्चा पैदा करने का प्लान किया था, इसके लिए उन्होंने अपने डॉक्टरों से बातचीत भी की हुई थी. जिसके बाद से प्रजनन केंद्र वाले डॉक्टरों ने अंडा और वीर्य एकत्र करके IVF वाली प्रक्रिया शुरू कर दी थी. पांच दिनों के बाद भ्रूण भी तैयार हो गया पर इस प्रक्रिया के बीच दोनों दंपति कोरोना से ही संक्रमित हो गए थे, महिला तो कोरोना से ठीक हो चुकी थी लेकिन उनके पति का निधन हो गया था.

वैसे बता दे पति के निधन हो जाने के बाद इस काम को पूरा करने में महिला को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ गया था. पति की मौत हो जाने के बाद डॉक्टरों ने इस प्रोसेस को पूरा करने से साफतौर पर इनकार कर दिया था. डॉक्टरों द्वारा यह तर्क दिया गया था कि इस पूरी प्रक्रिया में पति और पत्नी दोनों की ही सहमति जरूरत होती हैं. जिसके बाद महिला द्वारा खुद ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था. इस मामले में कोर्ट द्वारा महज एक सप्ताह में पूरा फैसला सुना दिया गया था.कोर्ट द्वारा बिना किसी परेशानी के महिला के पक्ष में फैसला दिया गया था. जिसके बाद दोबारा से IVF प्रोसेस को शुरू किया गया था.और अब महिला द्वारा एक बेटे को जन्म दिया गया है.

Read More:नींबू को रोज पानी में मिलाकर नहाने से है अनगिनत फायदे, जानिए मौजूद नींबू में सारे गुण

महिला का यह पूरा सफर अड़चनों से भरा हुआ था पर आखिरकार महिला को मां बनने का सुख भगवान ने दे ही दिया. उसने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि इस काम के लिए उसके ससुराल वालों ने उसका पूरा साथ दिया था. कोर्ट से लेकर डॉक्टरी दौड़ भाग में हर जगह उनका पूरा परिवार उनके साथ ही था. बच्चे ने 22 मार्च, 2022 को जन्म लिया है आज उनका पूरा परिवार पूरी तरह खुश है.

Back to top button