फैमिली मैन में अपनी बीवी के प्रति खूब पजेसिव दिखने वाले मनोज असल लाइफ में कर चुके हैं दो शादियां
बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहद टैलेंटेड एक्टर मनोज बाजपेयी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर अपना नाम बना चुके हैं। उन्हें घर घर मे पहचाना जाताहै और उनकी एक्टिंग की बहुत प्रशंसा भी की जाती है ।
आपको बता दे कि एक्टर का जन्म बिहार के बेलवा नामक एक छोटे से गांव में हुआ था। एक्टर की पहली फ़िल्म द्रोहकाल थी जो कि 1994 में आई थी। इसी फिल्म से मनोज ने बड़े पर्दे पर काम करना शुरू किया था।
इसके बाद एक्टर ने और भी क़ई फिल्में की उनमे क्वीन ,दस्तक,तमन्ना,दाऊद ,सत्य जैसे फ़िल्म शामिल हैं । यही नही एक्टर टेलीविज़न सीरिअल्स में भी काम कर चुके हैं साथ ही एक्टर ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है ।
आपको बता दे कि एक्टर ने दो शादियाँ की थी। एक्टर की पहली पत्नी दिल्ली से थी मगर बहुत पहले ही इनदोनो का डाइवोर्स हो गया था इसके बाद एक्टर ने 2006 में एक्ट्रेस शबाना राजा से शादी कर ली और अब इनकी एक बेटी भी हैं ।
आईये आज हम आपको मनोज बाजपेयी की दूसरी पत्नी शबाना राजा उर्फ नेहा के बारे में बताते है। रिपोट्स की माने तो मनोज बाजपेयी और शबाना की मुलाकात फ़िल्म शूटिंग के दौरान हुई थी ।
शबाना की पहली फ़िल्म कबीर थी। दोनो अक्सर मिलने लगे दोनो को प्यार हो गया इसके बाद दोनो ने शादी कर ली । शबाना क़ई फिल्मों में नज़र आ चुकी है जैसेफिजा, एहसास, एसिड, फैक्ट्री, मुस्कान।
मनोज बाजपेई के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनको फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में सरदार खान का रोल निभा कर काफी सारी लोकप्रियता हासिल हुई थी।
फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में मनोज बाजपेई ने सरदार खान का रोल बहुत ही बखूबी निभाया था। इसके अलावा बॉलीवुड में फिल्म “सत्यमेव जयते” में भी उनके पुलिस इंस्पेक्टर का रोल लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
खैर मनोज बाजपेई ने सिर्फ फिल्मों में ही काम नहीं किया उनकी एक वेब सीरीज भी आई था जिसका नाम “द फैमिली मैन” था और दर्शकों के बीच यह सीरीज बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हुई थी। इस सीरीज में मनोज बाजपेई द्वारा एक खुफिया एजेंट का किरदार निभाया गया था जो कि देश की सुरक्षा और परिवार के बीच कैसे पिस रहा है यह दिखाया गया था।