Advertisement
BOLLYWOOD

जब बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी इन 5 अफवाहों ने हिला कर रख दिया था देश….

फिल्म इंडस्ट्री के बारे में हमें आए दिन एक से बढ़कर एक चटपटी खबर सुनने को मिलती है। फिर चाहे स्टार्स का दूसरे स्टार्स अफेयर की खबरे हो या फिर उनका ब्रेकअप हो ।

वही कभी तो अभिनेत्री जरूरत से ज्यादा बोल्ड कपड़े पहनकर स्पॉट की जाती है तो इससे भी वो सुर्खियों में छा जाती है।

लेकिन कई बार कुछ ऐसी खबरें या यूं कहे अफवाहें हमें सुनने को मिलती है जिससे कुछ समय के लिए हम सोच में पड़ जाते है।

क्या ऐसा हो सकता है ,तो चलिए बॉलीवुड से जुड़ी कुछ ऐसी ही पांच अफवाह के बारे में जानते हैं।

‘झलक दिखला जा’ गाने से भूत आते है।

हिमेश रेशमिया के गाने को पसंद करने वाले लोग देश में लाखों की तादाद में है। वही वडोदरा के एक गांव में हिमेश का एक गाना झलक दिखला जा बजाया गया तो इस गाने को लेकर एक अफवाह सुनने में आई थी कि इस गाने को बजाने पर भूत आ जाते हैं।

आपको जानकर और भी दिलचस्प लगेगा कि इस अजीबोगरीब खबर को जाने-माने अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने छापा था। वहां पर इस गाने को बैन कर दिया गया था।

लोकप्रिय सिंगर की टैटू के चलते मौत

2002 का एक लोकप्रिय गाना कांटा लगा उस दौर में सब की जुबा पर था।कांटा लगा गाने को शेफाली जरीवाला ने गाया था।

इस गाने में जो लड़की गा रही है उसके अपने बाजू पर एक टैटू बनवाया हुआ है। इनके बारे में अफवाह उड़ी थी कि टैटू की वजह से गायिका स्किन कैंसर हो गया और इसी के चलते इनकी मौत हो गई और उनकी आत्मा इधर-उधर तक रही है।

सनी एक बार में 40 रोटी खा जाते है:

सनी देओल की अभिनीत फिल्म ग़दर को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। आपको जानकर काफी दिलचस्प लगेगा कि इस फिल्म में सनी ने एक दृश्य को फिल्माने के दौरान हैंड पंप को उखाड़ कर रख दिया था।

इस फिल्म के बाद अभिनेता को लेकर अफवाह सुनने में आई थी कि वो इतनी ताकत बनाए रखने के लिए एक बार में 40 रोटी खाते हैं। जोकि महज अफवाह थी इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

सेम सरनेम वाली अफवाह

हिंदी सिनेमा से जुड़ी एक और दिलचस्प अफवाह लोगो बॉलीवुड की चुनिंदा जोड़ियों के रिश्ते में भाई बहन है।

जिनमें शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी के अलावा कटरीना और क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को लेकर खबर मिली थी।

बॉलीवुड के दिग्गज विलेन ओमपुरी और अमरीश पुरी के भाई होने की अफवाह भी सुनने को मिली थी।हालांकि इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है।

Back to top button