Advertisement
TRENDING

मुकेश अंबानी के पड़ोस में बने इन बिलियनियर्स के घर, कीमत में देते हैं एंटीलिया को टक्कर

भारत देश के साथ ही साथ एशिया महाद्वीप के दूसरे सबसे अमीर शख़्स कहे जाने वाले ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज़’ के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) पिछले कई सालों से भारत के सबसे अमीर बिज़नेसमैन की लिस्ट में नंबर वन वाली कुर्सी पर राज कर रहे थे, लेकिन अब फिर से ‘अडानी ग्रुप’ के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) ने उन्हें बहुत ही ज्यादा पछाड़ डाला है.

बता दे मुकेश अंबानी दुनिया के दूसरे अमीर शख्स होने के साथ ही साथ अपनी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के लिए भी दुनियाभर में काफी ज्यादा मशहूर हैं. उनको ख़ासकर अपनी लग्ज़री घर ‘एंटीलिया’ के लिए काफी ज्यादा लोकप्रियता मिलती है. यह इमारत अल्टामाउंट रोड (पेद्दार रोड) पर स्थित है और इसकी कीमत 15,000 करोड़ रुपये के क़रीब बताई जाती है.

बता दे मुकेश अंबानी जिस रोड में रहते हैं उसे भारत के ‘Billionaires Row’ के रूप में भी काफी ज्यादा जाना जाता है. ये भारत की सबसे महंगी सड़क बताई जाती है और दुनिया में 10वीं सबसे महंगी सड़क बताई जाती है.

इस इलाक़े में केवल वही लोग घर सकते हैं, जिनकी जेब में बहुत ही ज्यादा पैसा होता है. ऐसे में आपके दिमाग में भी यह ख्याल आ रहा होगा कि इस रोड पर और कौन लोग रहते है तो आइए जानें उन सभी व्यापारियों के नाम:

1- ‘ओसवाल परिवार’ का घर

पूरे देश में सबसे ज्यादा मशहूर ‘ओसवाल फ़ैमिली’ का भी इसी इलाक़े में घर है. मोतीलाल ओसवाल ट्रस्‍ट द्वारा साल 2020 में ’33 South’ के 13वें और 17वें फ़्लोर पर मौजूद डूप्‍लेक्‍स घर ख़रीदे गए थे. बता दे ‘ओसवाल फ़ैमिली’ द्वारा ये सौदा लगभग 1.48 लाख रुपये प्रति स्‍क्‍वायर फ़ीट के हिसाब से किया गया था.

2- ‘येस बैंक’ के फ़ाउंडर राणा कपूर

येस बैंक (Yes Bank) के जाने माने फ़ाउंडर राणा कपूर के परिवार द्वारा साल 2013 में मुंबई के पॉश ‘अल्टामाउंट रोड’ पर 128 करोड़ रुपये में एक बहुत ही ज्यादा आलीशान आवासीय परिसर को ख़रीदा गया था. खुर्शीदाबाद बिल्डिंग नाम के इस अपार्टमेंट ब्लॉक में कुल 6 से ज्यादा अपार्टमेंट हैं. इसकी क़ीमत लगभग 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जाती है.

3- टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन

टाटा ग्रुप की कंपनी ‘Tata Sons’ के मशहूर चेयरमैन एन चंद्रशेखरन पेद्दार रोड स्थित ’33 South’ लग्ज़री टावर में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. बता दे उनका परिवार पिछले 5 साल से इसी टावर में किराए पर ही रह रहा था. लेकिन कुछ साल पहले ही उनके द्वारा इस टावर के 11वें और 12वें फ्लोर पर मौजूद डूप्‍लेक्‍स को 98 करोड़ रुपये की कीमत चुकाकर ख़रीद लिया गया था.

4- Dream11 के को-फाउंडर हर्ष जैन

इंडिया के सबसे फेमस फैंटेसी स्‍पोर्ट्स प्‍लेटफ़ॉर्म Dream11 के को-फाउंडर हर्ष जैन की पत्‍नी रचना जैन द्वारा पिछले साल ही ’33 South’ टावर में एक लग्ज़री डूप्‍लेक्‍स घर ख़रीदा गया था. इस डूप्‍लेक्‍स के लिए उनको 72 करोड़ रुपये चुकाने पड़े थे.

5- JSW ग्रुप के प्रशांत जैन

भारत के सबसे मशहूर बिज़नेस घरानों में से एक कहा जाने वाला ‘सज्जन जिंदल ग्रुप’ की कंपनी JSW Energy के CEO प्रशांत जैन भी ’33 South’ टावर में ही अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. प्रशांत द्वारा पिछले साल ही इस इलाक़े में 45 करोड़ रुपये की क़ीमत का एक डूप्‍लेक्‍स घर को ख़रीदा गया था.

Back to top button