Advertisement
BOLLYWOOD

अब कुछ इस हाल में है राम तेरी गंगा मैली की एक्ट्रेस मंदाकिनी, दाऊद इब्राहिम के साथ शादी करने का लग चुका है आरोप

शोमैन राज कपूर की फिल्म “राम तेरी गंगा मैली” से बॉलिवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली एक्ट्रेस मंदाकिनी लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से गायब है।खूबसूरती के मामले में जीनत अमान को टक्कर देती है रजनीकांत की पत्नी

इस मूवी में फैंस उनकी बोल्ड ऐक्टिंग के दीवाने हो गए थे। इस फ़िल्म के गाने भी काफी हिट हुए और मंदाकिनी रातों रात स्टार बन गई थी।

80 90 दशक की यह लोकप्रिय एक्ट्रेस पिछले 26 सालों से फिल्मी दुनिया से दूर है। बुद्धिस्ट मॉन्क रिनपोचे ठाकुर से शादी करने के बाद उन्होने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया और अपने परिवार में व्यस्त हो गई।

 

मंदाकिनी अब गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं, यहां तक की उनके लुक में भी काफ़ी बदलाव आ गया है। इनके 2 बच्चे है, बेटे का नाम रब्बिल और बेटी का नाम राब्जे है।

वह मुंबई में रह कर योगा क्लासेज और तिब्बतन हर्बल सेंटर चलती हैं। मंदाकिनी सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव है, अपने परिवार के साथ समय समय पर तस्वीरे भी शेयर करती हैं।

आपको बता दें की मंदाकिनी जिनका असली नाम यास्मिन जोसेफ है, उनका संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ भी जोड़ा जा चुका है।

खबरों की मानें तो मंदाकिनी दाऊद की गर्लफ्रेंड थी, कुछ लोग तो ये भी कहते है की उन्होने शादी भी की थी। हालांकि मंदाकिनी ने इन खबरों को हमेशा खारिज किया है।

उनके अनुसार वो दाऊद को पर्सनली जानती भी नही थी। इन खबरों का उनके फिल्मी करियर पर भी असर हुआ और फिल्मे मिलना कम होने लगी थीं।

अपने करियर में उन्होने 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमे कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मे भी शामिल हैं, मिथुन चक्रवर्ती के साथ “डांस डांस” , माधुरी दीक्षित के साथ “तेजाब”, गोविंदा के साथ “प्यार करके देखो” इत्यादि हैं।

मंदाकिनी ने बॉलीवुड के अलावा गाना भी गाया है और बंगाली फिल्मे भी की है। खबरे ये आ रही है की मंदाकिनी अपने कमबैक को तैयार है उन्हे कई वेवसरीज भी ऑफर की जा रही है, हालांकि किसी की भी पुष्टि अभी नही की गई है।कमाल आर खान ने किया बड़ा ऐलान बोले, बाहुबली 2 जितना बड़ा बजट होगा देशद्रोही 2 का बजट

Back to top button