तारक मेहता शो की शुद्ध संस्कारी माधवी का रियल लाइफ लुक देख आप भी छोड़ दोगे सर्दी में पसीने
सब टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नाम से आप ज़रूर वाकिफ होंगे। यह शो कई सालों से ऑन एयर है और अभी तक यह लोगों को हंसाने में कामयाब रहा है।
इस शो में हर किरदार का अपना एक अनोखा अंदाज़ है। हर किरदार की अपनी एक अलग पहचान है और सबके अपने फैन्स हैं।
आज हम बात करने वाले है इनमे से एक किरदार माधवी भिड़े की या यूं कहें इस किरदार को निभाने वाली सोनालिका जोशी की।
सोनालिका जोशी माधवी के किरदार को पिछले 14 सालों से निभा रही है। माधवी भिड़े गोकुलधाम सोसाइटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी हैं।
माधवी एक घरेलू महिला हैं जो कि साथ ही साथ आचार पापड़ का बिज़नेस भी करती है। उनकी एक प्यारी से बेटी सोनू है। माधवी के किरदार बड़े ही सरल स्वभाव का है।
लेकिन क्या आपको पता है कि सोनालिका इस किरदार के बिल्कुल उलट स्वभाव की हैं । सोनालिका को लक्सयूरियस लाइफस्टाइल पसंद है। उन्हें अक्सर आप फोटोज में महँगी ड्रेसेस में सिगरेट पीते देख सकते हैं।
सीरियल में उनका आचार पापड़ का बिज़नेस है लेकिन रियल में सोनालिका का फैशन डिजाइनिंग का बिज़नेस है जिससे वे लाखों रुपये कमाती हैं।
सोनालिका को माधवी किरदार ने घर घर में पहचान दिलाई है। सोनालिका ने कई बोल्ड फोटोशूट भी कराये हैं जिनमे उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल है।
सोनालिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी कई बोल्ड फोटोज और उनकी लक्सयूरियस जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें हैं।
सोनालिका ने मराठी थिएटर में कई शोज किये है। सोनालिका शादीशुदा हैं और उनके पति का नाम समीर जोशी है। रियल लाइफ में भी सोनालिका एक बेटी की माँ है जिसका नाम आर्या है।
आपको बता दें कि सोनालिका एक एपिसोड का 25 हज़ार रुपये वहारगे करती हैं। उन्होंने माधवी के किरदार को बखूबी निभाया है और इसके आकर्षण को बरकरार रखा है।