Advertisement
BOLLYWOOD

कमाल आर खान ने किया बड़ा ऐलान बोले, बाहुबली 2 जितना बड़ा बजट होगा देशद्रोही 2 का बजट

जब बॉलीवुड इंडस्ट्री पूरी तरह खत्म हो जाएगी तो बॉलीवुड इंडस्ट्री के महान क्रिटिक्स केआरके को बॉलीवुड इंडस्ट्री की ऐसी तैसी करने के लिए जरूर ही याद किया जाएगा। ककमाल आर खान जोकि लोगों के बीच केआरके के नाम से मशहूर है, वह रोज ने रोज अपने अजीब बयानों से मीडिया की लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश करते ही रहते हैं।

पर अभी इन दिनों उनके द्वारा कुछ ऐसा शर्मनाक बयान दे दिया गया है कि हर कोई उनको जम कंट्रोल कर रहा है ।आपकी जानकारी के लिए बता दें उन्होंने अभी एक वीडियो रिलीज करके बताया है कि वह बहुत ही जल्द बाहुबली2 की बजट जितनी अपनी फिल्म देशद्रोही 2 बनाकर सिनेम में रिलीज करने जा रहे हैं।पहली पत्नी के छोड़ देने के बाद से दिनेश कार्तिक का हो गया था यह हाल, बोले एक बार तो शराब…..

उनके इतना बोलते ही पूरे इंटरनेट पर तहलका मच गया और लोगों ने उनको खूब उल्टा सीधा सुनाना भी शुरू कर दिया है,कुछ लोग तो उनको यह तक बोल रहे हैं कि इंसान बुढ़ापे में सठिया गया है और कुछ लोगों ने तो यह तक कह डाला है कि इस इंसान को इस देश से बाहर निकाल कर फेंक दो।

अगर कमाल खान के जीवन की बात करे तो आप जान कर हैरान हो जाएंगे की केआरके ने मुंबई में आने से पहले उत्तर प्रदेश में एसी मैकेनिक का काम किया करते था और यह भी मुंबई आकर फिल्म बनाने और फिल्मों में अभिनय करना चाहते थे । पर उन बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिलकुल भी सफलता उनके हाथ ना लगी तो उनहोने अपने यूट्यूब प्लेटफॉर्म के जरिए फिल्मों के रिव्यूज करना शुरू कर दिए और आप जानकर हेयरन हो जाए की उनकी सालाना आय 2 से 5 करोड के बीच की है।

बता दे कमाल आर खान काफी ज्यादा अमीर आदमी है उनके पास मुंबई में एक 21000 स्क्वायर फीट का अपार्टमेंट है और उन्होंने दुबई में एक जन्नत नाम का एक बंगला भी लिया हुआ है। खैर अब उनका यह अजीब बयान सामने आ जाने के बाद अब उनका करियर किस ओर मोड़ लेगा यह तो अब आने वाला समय ही बताएगा।खूबसूरती के मामले में जीनत अमान को टक्कर देती है रजनीकांत की पत्नी

Back to top button