Advertisement
BOLLYWOOD

सुष्मिता सेन और इस पाकिस्तानी क्रिकेटर के बीच हुआ था अफेयर, ब्रेकअप की वजह बनी ये बाते

बॉलीवुड और क्रिकेट का कनेक्शन तो बहुत पुराना है। आए दिन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और उनके क्रिकेटर प्रेमियों की खबरे आती रहती है।

कई क्रिकेटर और बॉलीवुड कपल की प्रेम कहानी शादी तक भी पहुंची है और सफल रही हैं, विराट कोहली अनुष्का शर्मा, हरभजन सिंह गीता बसरा जैसे कई सेलेब्स इस लिस्ट में शमिल हैं।

Read more: पहली पत्नी के छोड़ देने के बाद से दिनेश कार्तिक का हो गया था यह हाल, बोले एक बार तो शराब…..

हालांकि कुछ जोड़ो की कहानी अधूरी ही रह गई। ऐसी ही एक दास्तां है मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और पाकिस्तानी क्रिकेटर वासिम अकरम की।

सुष्मिता सेन और पाकिस्तानी क्रिकेटर की मुलाकात 2008 में डांस रियलिटी शो ” एक खिलाड़ी एक हसीना” के दौरान हुई थी।

इस शो में दोनो जज की भूमिका मे थे। शो के दौरान ही उन दोनों के रिलेशनशिप की खबरे आने लगी थी।

मिडिया ने कई बार दोनो को साथ में स्पॉट भी किया मगर वासिम अकरम उस वक्त शादी शुदा थे। 2009 में वासिम की वाइफ हुमा के इंतकाल के बाद सुस्मिता और वासिम बेहद करीब आ गए थे।

हालांकि सुष्मिता और वासिम ने रिलेशनशिप की खबरों को कभी स्वीकार नही किया। सुष्मिता सेन तो इतना भड़क गई की मिडिया को गैरजिम्मेदार कहने लगी।

खबरों को माने तो उनके ब्रेकअप की वजह वासिम का शक्की स्वभाव था, सुष्मिता की ग्लेमरस दुनिया से वासिम को काफी इंसिक्योरिटी होती थी।

रिलेशनशिप के दौरान वासिम ने कभी शादी की बात भी नही की थी। खैर उनका रिश्ता लंबा नही चला और ब्रेकअप हो गया।

आपको बता दे की सुष्मिता सेन अपनी जिन्दगी में बेहद खुश हैं। उन्होंने दो बच्चियों रिनी और अलीशाह को गोद लिया है और सिंगल पेटेंट की तरह उन्हे पाल रही हैं।

Read more:पहली पत्नी के छोड़ देने के बाद से दिनेश कार्तिक का हो गया था यह हाल, बोले एक बार तो शराब…..

वैसे तो सुष्मिता सेन रोज ना रोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं और उनकी लगभग हर फोटो तस्वीर दर्शकों के बीच काफी ज्यादा वायरल होती रहती हैं।

वासिम अकरम ने भी 2013 में शनाया थॉमसन से शादी कर ली। इस कपल की एक बेटी भी है।

Back to top button