Advertisement
BOLLYWOOD

रियल लाइफ में भी एक दूसरे को दिल दे बैठे आर्यन और इमली, स्टेज पर लाइव इजहार किया आर्यन ने

टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) को इन दिनों लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है जिसके कारण यह शो टीआरपी की लिस्ट में लगातार टॉप 5 में जगह बनाए हुए है. इस शो की मुख्‍य भूमिकाओं में दिखाई दे रहे फहमान खान (Fahmaan Khan) और सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) की केमेस्‍ट्री को दर्शक द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं.

अब इन दोनों एक्टर्स को आर्यन और इमली के नाम से घर-घर में पहचाना जा चुका है, वैसे तो ये कई बार हुआ है कि शो में साथ रहने वाले और ऑन-स्‍क्रीन रोमांस करते-करते कई टीवी स्‍टार्स ऑफ-स्‍क्रीन भी एक दूसरे के प्‍यार में पड़ जाते हैं. तो क्‍या सच में फहमान और सुम्‍बुल को एक दूसरे से प्‍यार कर बैठे हैं? चलिए बताते हैं क्यों हो रही है इस बारे में इतनी सारी चर्चाएं.

इस शो का अभी इन दिनों प्रोमो वीडियो हुआ वायरल

बता दे, ‘रविवार विथ स्‍टार परिवार’ नाम के एक नए शो में टीवी शोज के कई कैरेक्‍टर्स को एक ही मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. अर्जुन बिजलानी द्वारा ही इस शो को होस्‍ट किया जा रहा हैं. इस शो अभी इन दिनों एक एक लेटेस्‍ट प्रोमो वीडियो सबके सामने आया हुआ है, जिसमें फहमान और सुम्‍बुल दोनों को अनिल कपूर की फिल्‍म ‘मिस्‍टर इंडिया’ के मशहूर सॉन्‍ग ‘काटे नहीं कटते ये दिन ये रात’ पर हॉट डांस करते हुए देखा गया था.

डेटिंग के सवालों पर बहुत ही ज्यादा लगे शर्माने

वीडियो के लास्ट सीन में जब अर्जुन द्वारा दोनों एक्‍टर्स से यह सवाल पूछा गया तो वे एक दूसरे को डेट कर रहे थे? क्‍या वे ऑफ-स्‍क्रीन रहते हुए भी एक दूसरे के प्‍यार में पड़ने लगे हैं? इस तरह के सवाल पूछे जाने पर फहमान और सुम्‍बुल का रिएक्‍शन एक दम ही देखने लायक था और यही बहुत कुछ ज्यादा बयां कर रहा है. अर्जुन के सवालों पर दोनों लोग एक दूसरे की ओर देखकर बहुत ज्यादा शर्माने लगे.

फैंस यह भी बोले- ‘हां’ ही समझो दोनों की

अब फैंस को तो इन दोनों की केमेस्‍ट्री को देखना बहुत ही ज्यादा पसंद है,लोग उनके बीच के प्‍यार की खिचड़ी पकने का पूरी तरह कयास लगा रहे थे. अब इस वीडियो के सामने आ जाने के बाद से लोगों का यही कहना है कि दोनों द्वारा एक दूसरे के प्रति प्‍यार को एक दम से स्‍वीकार कर लिया है. खैर जब तक फहमान (Fahmaan Khan) और सुम्‍बुल (Sumbul Touqeer Khan) द्वारा ऑफिशियली कुछ ना बोला जाए, तब तक कुछ भी पक्‍का नहीं कहा जा सकता है.

Back to top button