खूबसूरती के मामले में रेखा को मात देती है मिथुन चक्रवर्ती की तीसरी पत्नी
बॉलीवुड में डिस्को डांसर के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती फिल्मों की वजह से तो सुर्खियों में में रहे ही हैं। लेकिन योगिता बाली से उनके अफेयर और शादी की खबरे भी काफी सुर्खियों मे रही है।
मिथुन चक्रवर्ती की वाइफ योगिता बाली 70 के दशक की मशहूर अदाकारा रही हैं। योगिता की सुंदरता और खुबसूरत अदाओं ने लाखों दीवाने थे।
आपको बता दे कि मिथुन चक्रवर्ती को जब योगिता से प्यार हुआ था उस वक्त योगिता शादी शुदा थी। वह मशहूर गायक किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थीं।
किशोर कुमार से योगिता की शादी 2 साल चली जिसके बाद उन्होंने किशोर कुमार को उनके जन्मदिन की दिन ही तलाक दे दिया।
किशोर कुमार से तलाक के कुछ ही महीनों बाद ही 1979 में योगिता और मिथुन ने शादी रचा ली। मिथुन ने योगिता से पहले एक और शादी की थी, मॉडल एवम एक्ट्रेस हेलेना ल्युक से, जो की कुछ ही महीने चली।
मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किशोर और योगिता के तलाक की वजह मिथुन ही थे। इस बात से खफा हो कर किशोर कुमार ने मिथुन की फिल्मों में गाने से भी मना कर दिया था।
शादी के बाद भी योगिता ने अपना फिल्मी करियर जारी रखा। हालांकि 1989 के बाद योगिता ने फिल्मों से पूरी तरह किनारा कर लिया और अपने परिवार में व्यस्त हो गईं। मिथुन और योगिता के चार बच्चे है, मिमोह, रिमोह, नमाशी, दिशानी।खूबसूरती के मामले में रेखा को मात देती है मिथुन चक्रवर्ती की तीसरी पत्नी
आपको जान कर हैरानी होगी कि मिथुन और श्रीदेवी के अफेयर की खबरों से योगिता इतनी परेशान हो गईं थी की उन्होंने सुसाइड तक करने की कोशिश की।
अमिताभ बच्चन के साथ आई फिल्म परवाना से योगिता को बालीवुड में ब्रेकथ्रू मिला। इसके आलावा योगिता ने बालीवुड के कई बड़े कलाकारों शत्रुगन सिन्हा, देवानद, संजीव के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर स्क्रीन शेयर किया है।
योगीता के पति मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के काफी सफल अभिनेता रहे हैं। उन्हे अपनी पहली फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।
मिथुन ने हम पांच, सुरक्षा, तराना, डिस्को डांसर, प्यार झुकता नहीं जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी है।