बॉलीवुड की पांच सबसे महंगे तलाक की कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश
आजकल बॉलीवुड इंडस्ट्री में तलाक बहुत चर्चे में है दिन प्रतिदिन किसी न किसी सेलिब्रिटी की तलाक की खबर हम सुनते ही रहते हैं। आपको बता दे कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में क़ई एक्टर एक्ट्रेस ऐसे है जिन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है ।यही नही इसके बदले एक्टर्स ने मोटी रकम भी चुकाई है।आईये आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे महंगे तलाक के बारे में बताते हैं।
सैफ अली खान और अमृता सिंह
सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 2004 में तलाक ले लिया था।तेरह साल के शादी को उन्होंने 2004 में तलाक लेकर खत्म कर दिया था।आपको बता दे कि एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि उन्हें 5 करोड़ रुपये का अलिमोनी देना पड़ा था अपनी वाइफ को। और कोर्ट ने यह भी कहा कि वह प्रति माह एक लाख रुपये घर खर्च के लिए देंगे जबतक उनका बेटा 18 साल का नही हो जाता ।
रितिक रौशन और सुज़ैन खान
आपको बता दे कि रितिक रौशन और सुज़ैन खान ने 2014 में तलाक ले लिया था। फैंस इन दोनों को साथ मे बहुत पसंद करती थी और कोई कभी ऐसा सोच भी नही सकता था कि यह दोनो तलाक लेंगे मगर कपल ने डाइवोर्स अन्नोउस करके सभी को दुखी कर दिया था।लगभग 14 साल के शादी को दोनो ने आपसी सहमति से खत्म कर दिया । सुज़ैन खान ने 400 करोड़ रुपए मांगे और मामला 380 करोड़ पर आकर खत्म हुआ।
करिश्मा कपूर और संजय कपुर
करिश्मा कपूर और संजय कपुर ने 2014 में तलाक लेने के लिए कोर्ट पहुँच गए थे और आपको बता दे कि कपल 2016 में लीगल तौर पर एक दूसरे से तलाक लेकर अलग हो गए।एक्ट्रेस को एक घर मिला और बच्चो के नाम 14 करोड़ का बॉन्ड मिला ।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 2016 में तलाक ले लिया था और कपल ने अपने 18 साल के रिश्ते को खत्म कर दिया था। रिपोर्ट्स की माने तो ऐक्ट्रेस ने बहुत ही ज्यादा अमाउंट का अलिमोनी में माँगा था।
फरहान अख्तर और अधुना भाबनी
कपल ने 2016 में तलाक लेकर अपने 16 साल के रिश्ते को खत्म कर लिया था।आपको बता कि इस तलाक में भी अलिमोनी की अच्छी रकम ली गयी है लेकिन इसे मीडिया के सामने डिस्क्लोज़ नही किया गया है।