Advertisement
TRENDING

कानपुर में बैंक के बंद लौकरो से हो रहे गहने गायब, प्रशासन ने पकड़ा माथा, लोग हुए बेकाबू

वैसे तो कानपुर नगर हमेशा ही सुर्खिया बटोरता रहता है पर इन दिनों कानपुर फिर से एक बार सुर्खियों में आ चुका है, दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले कुछ समय से कानपुर नगर में बंद बैंकों के लॉकरो से लोगों से सामान गायब होने की खबरें सामने आ रही है।

पहले तो इस खबर पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया था, जब एक व्यक्ति द्वारा अपने बैंक के लॉकर से गहने गायब होने की रिपोर्ट की गई तो हर किसी ने यही समझा कि उस व्यक्ति ने अपने गहने खुद निकाल लिए होंगे और अब इल्जाम बैंक पर डाल रहा है, जब 22 दिन के अंदर ही लगभग 7 से ज्यादा लोगों ने बैंक के लॉकरो से सामान गायब होने की रिपोर्ट लिखाई तो पूरा महकमा सकते में आ गया है।खूबसूरती के मामले में दीपिका को टक्कर देती है KGF फिल्म में रॉकी भाई की खूबसूरत प्रेमिका श्रीनिधि!!

जांच करने पर पाया गया कि यह मामला कानपुर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराची खाना शाखा का है, जहां पर शुरुआत में दो लौकरों के गहने गायब होने की खबर सामने आई इसके बाद और भी ग्राहक अपने बैंकों के लॉक लॉकर चेक करने आए तो और तीन व्यक्तियों के भी लॉकर खाली निकले। यही खबर जब न्यूज़ पेपर पर लोगो द्वारा पढ़ी गई तो और लोग भी अपने बैंकों की लॉकर चेक करने बैंक पहुंचे तो चार और लोगों के लॉकर खाली निकले।

 

फिलहाल तो इस मामले में फीलखाना थाना क्षेत्र में तहरीर दे दी गई है पर इस समय पूरा कानपुर प्रशासन सकते में आ चुका है कि कैसे किसी बैंक के बंद लॉकर से गहने गायब हो सकते हैं, अब पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल है और सभी लोग अपने बैंकों के लौकरों को चेक कर रहा हैं, अब ऐसे हाल में यह देखना जरूरी हो जाएगा कि आने वाले दिनों में कानपुर प्रशासन इस समस्या का कैसे समाधान करता है।खूबसूरती के मामले में प्रियंका चोपड़ा को टक्कर देती है टाइगर श्रॉफ की बहन,आप भी देखे तस्वीरे

Back to top button