Advertisement
BOLLYWOOD

जानिए इस नामी पत्रकार की पत्नी की खूबसूरती के बारे में, बड़ी अभिनेत्रियों को देती हैं टक्कर

बॉलीवुड इंडस्ट्री के लगभग सभी एक्टर्स एक्ट्रेस को दर्शक देख ही लेते हैं और उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं साथ ही छोटे पर्दे पर सीरिअल्स में काम करने वाले कलाकार के भी अच्छे दर्शक होते हैं और उन्हें भी बहुत लोग पसन्द करते हैं।

मगर आपको बता दे कि आजकल न्यूज़ चैनल पर काम करने वाले न्यूज़ ऐंकर्स को भी बहुत पसंद किया जा रहा है और इसी में एक एंकर है रवीश कुमार जिन्हें दर्शक बहुत पसंद करते है। आपको बता दे कि रवीश कुमार बहुत ही सफल न्यूज़ एंकर है। रवीश कुमार को रामनाथ गोयनका अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

रवीश कुमार वर्षो से NDTV के साथ जुड़े हुए हैं। रवीश कुमार ने नयना दासगुप्ता से शादी की है और उनकी दो बेटियां भी हैं। रवीश कुमार ने लव मैरेज किया था। आइए आज हम आपको रवीश कुमार की पत्नी नयना दासगुप्ता के बारे में बताते है।

आपको बता दे कि जब रवीश कुमार दिल्ली में देशबंधु कॉलेज से बी.ए कर रहे थे उस वक्त नयना दश्गुप्ता इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से बी.ए कर रही थी। बाद में नयना ने JNU से M.A किया था।

रवीश कुमार और नयना अच्छे दोस्त बन गए थे और धीरे धीरे सिलसिला बढ़ता गया और उन्हें प्यार हो गया फिर उनलोगों ने शादी कर ली। नयना वेस्ट बंगाल से बिलोंग करती है मगर पढ़ाई के लिए वह दिल्ली आ गयी थी। नयना ने देशबंधु कॉलेज से एमफिल इन हिस्ट्री किया है।

नयना ने 2006 में हिस्ट्री प्रोफेसर के तौर पर दिल्ली लेडी श्री राम कॉलेज फ़ॉर वोमेन में काम शुरू किया। वह स्टूडेंट्स को मेडाइबल हिस्ट्री पढाती हैं।

Back to top button