Advertisement
TRENDING

खूबसूरती के मामले में बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती है, जॉन अब्राहम की नई पत्नी

जॉन अब्राहम फिल्मी दुनिया में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड को फोर्स, धूम, हाउसफुल, सत्यमेव जयते, रेस 3 जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी है ।

लेकिन फिल्मी दुनिया के इस सितारे की वाइफ लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं। आपको बता दे कि जॉन अब्राहम ने 2014 में प्रिया रुंचाल से शादी की थी।

उन्होंने अमेरिका में ही एक प्राईवेट सेरेमनी में शादी की। प्रिया वैसे तो का बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं हैं और वो पर्दे पर कभी नही आती हैं मगर अपने पति की बैकबोन बन कर पर्दे के पीछे हमेशा साथ निभाती हैं।

वह बॉलीवुड के बाकी स्टार्स की पत्नियों से बिलकुल अलग है। करियर की बात करे तो प्रिया पेशे से फाइनेंशियल एनालिस्ट और इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं।

Read More: खूबसूरती के मामले में रेखा को मात देती है मिथुन चक्रवर्ती की तीसरी पत्नी

जॉन से शादी करने से पहले वो अमेरिका में रहती थी। प्रिया का जन्म 1987 में लॉस एंजेलिस मे हुआ था हालांकि उनके पेरेंट्स की जड़े इंडिया में हिमाचल प्रदेश से जुडी हैं।

उनकी स्कूलिंग अमेरिका से ही हुई फिर यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से उन्होंने कानूनी डिग्री ली और इन्वेस्टमेंट बैंकर बन गई।

खबरों की मानें तो जॉन और प्रिया की मुलाकात मुम्बई के एक जिम में हुई थी। उस वक्त जॉन बिपाशा बासु को डेट कर रहे थे, उनका रिश्ता करीब 9 साल से था।

माना जाता है की जॉन और बिपासा के ब्रेकअप की वजह प्रिया ही थी। हालांकि जॉन ने इस बात का खण्डन किया है और कहा है की प्रिया से वे 2011 में मिले थे यानी कि बिपासा से ब्रेकअप के बाद।

जॉन अब्राहम के मुताबिक उनकी पत्नी एक प्राईवेट पर्सन हैं, और वो लाइमलाइट से दूर रहना पसन्द करती है।

वह चुपचाप अपना काम करना पसन्द करती हैं जो बात जॉन को काफी पसन्द भी आती है। जॉन ने अपनी पत्‍नी को शानदार बिजनसवुमन बताया है।

प्रिया रुंचाल ने अमेरिका छोड़ दिया है और अपने पति के साथ इंडिया में ही रहती हैं। वह बांद्रा में फाइनेंश‍ियल एक्‍सपर्ट के फर्म में काम करती हैं।

जॉन के प्रोडक्‍शन हाउस से लेकर फुटबॉल टीम तक का सारा जिम्‍मा प्रिया ही संभालती हैं। प्रिया सोशल मीडिया पर भी बहुत कम ऐक्‍ट‍िव रहती हैं।

Back to top button